कुल 08 अभ्यर्थियों ने लिया फॉर्म. 08 अभ्यर्थी ने फॉर्म किया जमा
कुल 08 अभ्यर्थियों ने लिया फॉर्म 08 अभ्यर्थी ने फॉर्म किया जमा
सूरजपुर/26 अक्टूबर 2023/ आज सूरजपुर के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिये विधानसभा वार कुल 08 व्यक्तियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज विधानसभा क्षेत्र प्रेमनगर (04) के लिए 01, भटगांव (05) के लिए 04 एवं प्रतापपुर (06) के लिए 03 व्यक्तियों ने फार्म लिया। इसके साथ ही प्रेमनगर (04) विधानसभा से 02, भटगांव (05) विधानसभा से 04 तथा प्रतापपुर (06) विधानसभा से 02 फॉर्म जमा किया गया।