December 23, 2024

विश्व हिंदू परिषद् ,बजरंग दल द्वारा विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया…

डाकेश्वर साहू (धमतरी):- विश्व हिंदू परिषद् ,बजरंग दल द्वारा झांकी आयोजन में चयनित समितियों को पुरुस्कृत किया गया पिछले वर्ष के तरह इस वर्ष भी विश्व हिंदू परिषद् , बजरंग दल द्वारा भव्य माता रानी की झांकी महोत्सव का आयोजन किया गया था जिसमें शहर के आठ समितियां शामिल हुई थीं जिसमे से सभी समितियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और बहुत सुंदर माता की प्रतिमा को सजाया गया। जिससे बजरंग दल के निर्णायक मंडल द्वारा पुरस्कार के लिए चयनित किया गया था। जिसका पुरस्कार की घोषणा आज साहू समाज भवन बांसपारा में सभी समितियों और अतिथियों तथा निर्णायक मंडल की उपस्तिथि में प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के रुप में किया गया…


निर्णायक महोदयो द्वारा समितियों के प्रदर्शन को 4 बिंदुओ के अनुरूप आकलन करके परिणाम दिया गया है जिसमे माता जी की प्रतिमा, सजावट, अनुशासन और संगीत पर 10 -10 अंक थे। जिसके अनुसार प्रत्येक समिति के लिए 160 अंक अधिकतम था , जिसपर प्रथम पुरुस्कार –
125 अंको के साथ
नवमित्र मंडल दुर्गोत्सव समिति , विवेकानंद (धमतरी की महारानी) , को 15000 रुपए नगद राशि और प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया…
द्वितीय पुरुस्कार –
123 अंको के साथ
नवज्योति दुर्गोत्सव समिति, स्टेशन पारा, को 10000 रूपए नगद राशि और प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया…
तृतीय पुरस्कार –
121 अंको के साथ,
नवयुवा दुर्गोत्सव समिति, धोबी चौक रही । जिसे 7000रूपए नगद राशि और प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया…

बाकी समितियां का प्रदर्शन भी बहुत ही शानदार रहा।कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जगदीश देवांगन अध्यक्ष धमतरी मंडल देवांगन समाज, ईश्वर देवांगन शहर मंडल कांग्रेस कमेटी और निर्णायक मंडल के तौर पर नीलमणी साहू, यशवंत साहू, रिटायर कैप्टन रमेश कुमार साहू, दिलीप पटेल, संदीप अग्रवाल जिलाध्यक्ष विहिप, रामचंद देवांगन जिलामंत्री विश्व हिंदू परिषद् , डाकेश्वर साहू जिला सहसंयोजक, चित्रेश साहू नगर संयोजक, सत्यम सिन्हा प्रखण्ड सह संयोजक, टेमचंद साहू, रोहन फुटान, इंद्र कुमार निखिल, योगेंद्र साहू के साथ सभी बजरंगी भाई एवम् सभी समितियों के सदस्य शामिल रहें…।।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *