प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी औद्योगिक क्षेत्र गिरवरगंज में धूमधाम से किया जा रहा है दुर्गा पूजा का आयोजन.
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी औद्योगिक क्षेत्र गिरवरगंज में धूमधाम से किया जा रहा है दुर्गा पूजा का आयोजन
सूरजपुर/ प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी औद्योगिक क्षेत्र गिरवरगंज नैनपुर में हाई स्कूल ग्राउंड बड़ी ही धूमधाम से मां दुर्गा प्रतिमा स्थापित कर भक्ति भाव से पूजा अर्चना की जा रही है नवरात्र की शुभ अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है एवं अष्टमी के दिन महा भंडारा प्रसाद वितरण किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु महाप्रसाद का आनंद लिए औद्योगिक क्षेत्र गिरवर गंज नैनपुर पचीरा तिल सीवा और सभी जगह के श्रद्धालुओं के द्वारा आरती में सैकड़ो की संख्या में उपस्थित होकर झूमती नाच नाचते नजर आते हैं पूजा समिति के अध्यक्ष बृजलाल सिंह सरपंच संतोषी सिंह पावले सरपंच पति कमलेश्वर सिंह सुखल सिंह सुखलाल राजवाड़े इंदु राजवाड़े गुलाब सिंह तुलेश्वर पारस देवेंद्र राजवाड़े सुरेश विदेश रामधन सूरज कपिल राम श्याम राजवाड़े लाल बहादुर यादव मीडिया प्रभारी रामसेवक महेंद्र पंडित संदीप द्विवेदी जी के द्वारा विधि विधान से पूजा याचना कराई जा रही है यह दुर्गा पूजा सभी ग्राम वासियों की सहयोग से कराई जा रही है