December 23, 2024

जिले के विभिन्न स्थानों में स्वीप गरबा नृत्य का हुआ आयोजन

‘‘बालोद जिले का अभिमान, शत-प्रतिशत मतदान‘‘ जैसे नारे लगाकर मतदाता जागरूकता का दिया संदेश

नरेश कुमार जोशी गर्वित मातृभूमि (बालोद)
बालोद, 22 अक्टूबर 2023
  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान बालोद जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने हेतु शनिवार 21 अक्टूबर को बालोद जिले के विभिन्न स्थानों में स्वीप गरबा नृत्य का आयोजन किया गया। जिले के अलग-अलग स्थानों पर बेहतरीन स्वीप गरबा नृत्य के आयोजन से 21 अक्टूबर को सम्पूर्ण बालोद जिला स्वीप गरबा महोत्सव से सराबोर नजर आ रहा है। इस दौरान जिले के अधिकारी, कर्मचारियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं, महिलाओं एवं बच्चों, आम नागरिकों सहित समाज के सभी वर्गों के बच्चों ने मतदाताओं एवं आम नागरिकों को सभी प्रकार के निर्वाचनों में अनिवार्य रूप से अपना मताधिकार का प्रयोग का संदेश देने हेतु सामूहिक रूप से स्वीप गरबा नृत्य किया।  जिला मुख्यालय बालोद के सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान में आयोजित जिला स्तरीय स्वीप गरबा महोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुलदीप शर्मा ने उपस्थित लोगों को सभी प्रकार के निर्वाचनों में अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगों को देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर पूर्ण आस्था व्यक्त करते हुए किसी भी प्रकार के भय और प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना, लोकतंत्र को मजबूत और सशक्त बनाने हेतु अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। कलेक्टर शर्मा ने जिलेवासियों को मतदान तिथि 17 नवम्बर को अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के अलावा अपने परिजनों तथा आसपास पारा मोहल्ला के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने की अपील की। इस दौरान कलेक्टर शर्मा की धर्मपत्नी पायल चौधरी, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप के नोडल अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक, डिप्टी कलेक्टर प्राची ठाकुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी विपीन जैन, डीएमसी अनुराग चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर प्राची ठाकुर, डीएसपी नवनीत कौर सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारियों ने गरबा के मधूर धून पर थिरकते हुए सामूहिक गरबा नृत्य किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने मतदान कलश धारण कर गरबा नृत्य स्थल पर विधिवत कलश स्थापना किया। इस दौरान मोमबत्ती जलाकर मतदान तिथि 17 नवम्बर की आकृति भी बनाया गया, जिससे सांध्यकालीन बेला पर आयोजित स्वीप गरबा महोत्सव दीपक की दुधिया रौशनी से जगमगा उठी। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने ‘‘बालोद जिले का अभिमान, शत-प्रतिशत मतदान‘‘ जैसे नारे लगाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। इस दौरान सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान में उपस्थित लोगों ने मतदाता जागरूकता पर आधारित गरबा के मधूर धून पर सामूहिक रूप से गरबा नृत्य किया। जिससे पूरा माहौल मतदाता जागरूकता अभियान से सराबोर हो गया था। इसके आलावा शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालोद, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बघमरा एवं अचैद, सांकरा, शासकीय नवीन महाविद्यालय बेलौदी, शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय गुण्डरदेही, शासकीय महाविद्यालय अरमरीकला आदि शिक्षण संस्थाओं के अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत डौण्डी परियोजना आदि स्थानों पर स्वीप गरबा महोत्सव के दौरान सामूहिक रूप से गरबा नृत्य किया गया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *