सप्तमी पर निकाली गई भव्य कलश यात्रा
नरेश कुमार जोशी गर्वित मातृभूमि बालोद(छ.ग )
झाड़खंड। गढ़वा
भवनाथपुर प्रखंड मुख्यालय समेत आस पास के क्षेत्रो में शारदीय नवरात्र के सप्तमी के दिन प्राण प्रतिष्ठा के साथ श्रद्धालुओं के लिए पूजा पंडालों का पट खोल दी गयी है। पूजा को लेकर सभी मंदिरों एवम पूजा पंडालों में भक्तिमय का माहौल बना हुआ है, भक्तों ने दुर्गा सप्तशती के मंत्रों उच्चारण कर दुर्गा मां की आराधना की। वही सप्तमी को प्रखंड के भवनाथपुर क्षेत्र जय मां भवानी कल्ब कैलान सहित पूजा पंडालो से श्रद्धालुओं ने गाजे बाजे के साथ भब्य कलश यात्रा निकाली गई। जो ग्रामीण ईलाको व गली मोहल्लों का भ्रमण कर विभिन्न नदीयो मे पहुंचकर पवित्र जल उठाकर श्रद्धालुओं ने आचार्यों के मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरकर पूजा पंडाल पहुंचे।जहां विधि-विधान से कलश स्थापित कर पूजा अर्चना प्रारंभ की गयी। विभिन्न पूजा पंडालों व मंदिरों में देवी की पट खुलते ही पूजन आरम्भ किया गया। श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर घर-परिवार की सुख-शांति व समृद्धि की कामना की, कलश यात्रा के दौरान मंत्रोच्चार व माता की जयघोषों से वातावरण भक्तिमय बना हुआ था। कलश यात्रा में अनिल यादव, अयोध्या कुमार गुप्ता,अलोक यादव, विशाल पटेल, उमेश यादव, नन्हक यादव, राजमोहन यादव,प्रस्नजीत यादव, भीम यादव सहित सैकड़ों श्रद्धालु सामिल थे।