बैगलेस डे पर चट्टीडांड़ स्कूल में बच्चों ने नवरात्रि और विजयादशमी धूमधाम से मनाई, देवी – देवताओं के स्वरूप में बच्चे आए नजर….
बैगलेस डे पर चट्टीडांड़ स्कूल में बच्चों ने नवरात्रि और विजयादशमी धूमधाम से मनाई, देवी – देवताओं के स्वरूप में बच्चे आए नजर
नरेश कुमार जोशी गर्वित मातृभूमि बालोद छत्तीसगढ़
सूरजपुर :- शासकीय प्राथमिक शाला चट्टीडांड़ स्कूल में बैगलेस डे के अवसर पर नवरात्रि स्पेशल थीम पर प्रधान पाठक गौतम शर्मा के मार्गदर्शन और शिक्षिका विनिता सिंह के समन्वय में नवरात्रि और विजयदशमी पर्व हर्षोंउल्लास के साथ मनाया गया। शारदीय नवरात्रि के सातवें दिन माँ कालरात्रि पूजन दिवस के अवसर पर माँ कालरात्रि बनी कक्षा चौथी की छात्रा कुमारी दिव्या सारथी ने अपनी वेशभूषा और अभिनय व नृत्य से सबका मन मोह लिया। जहाँ माँ दुर्गा का रूप कक्षा चौथी की छात्रा कुमारी भूमि सारथी ने धरा,तो वहीं दुर्गा के विभिन्न रूप शैलपुत्री के रुप में कक्षा चौथी की छात्रा कुमारी परी सारथी,कुष्मांडा के स्वरूप में कक्षा पहली की छात्रा कुमारी सोनम सारथी ने दुर्गा स्तुति, महिषासुरमर्दिनी स्त्रोत पर आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी। इसके अलावा भगवान शिव का रूप कक्षा पहली के नन्हें छात्र रूद्र सारथी,श्रीराम कक्षा दूसरी के छात्र रौनक नायक, लक्ष्मण कक्षा तीसरी के छात्र अविनाश,श्रीगणेश कक्षा तीसरी के छात्र शुभम,रावण कक्षा दूसरी के छात्र सैम सारथी, हनुमान कक्षा तीसरी के छात्र रीसब सोनी, राक्षस कक्षा पहली के छात्र हिमांशु सोनी, कक्षा चौथी के छात्र अरूण ने धर मंचन किया,बच्चों का यह मंचन दृश्य देखकर कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक,अभिभावक और ग्रामीण प्रफुल्लित हो उठे। प्रधान पाठक गौतम शर्मा ने सभी प्रतिभागियों के अभिनय की सराहना की और सभी को नवरात्रि और विजयादशमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि,हम यह यह उत्सव प्रत्येक वर्ष मनाते हैं, लेकिन हर साल यह हमें हमारी मूलभूत शिक्षाएं सत्य, धर्म और निष्ठा को सुदृढ़ बनाने हेतु प्रेरित करता है। कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में राम -रावण युद्ध का प्रदर्शन हुआ और बच्चों के द्वारा बनाये गये रावण के पुतले का दहन श्रीराम बने कक्षा दूसरी के छात्र रौनक नायक ने किया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय की शिक्षिका विनिता सिंह, शिक्षक संतोष कुमार चंदेल और सभी बच्चों के अभिभावकों का सराहनीय योगदान रहा।