करबो मतदान बालोद के बन्ही अलग पहचान… मतदान जागरूकता की मिसाल….
*करबो मतदान बालोद के बन्ही अलग पहचान*
नरेश कुमार जोशी गर्वित मातृभूमि बालोद छत्तीसगढ़
दल्लीराजहरा। मातृभूमि।करबों मतदान बालोद के बन्ही अलग पहचान के तहत शनिवार को शा उ मा वि चिखली जूनियर रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा रास गरबा का आयोजन किया गया। रास गरबा का प्रारंभ जनपद पंचायत डौण्डी के सीईओ माण्डले सर ,सेक्टर अधिकारी चिखली सी. आर ध्रुव, संस्था प्राचार्य विनिता सैनी के द्वारा दुर्गा मां के पूजा अर्चना व आरती के साथ हुआ । तत्पश्चात मतदान पर बने गीत करबों मतदान करबों मतदान दाई दीदी तु संग में जाना मतदान केन्द्र म संगवारी से यह मिलके कहना करता खेलेंगे।गीत पर स्कूल व कालेज के छात्राओं द्वारा रास गरबा किया गया। इसके गीत के अन्तरा द्वारा मतदान करने के लिए आवश्यक दस्तावेज लाने के साथ मतदान में स्याही लगाने ,दस्तखत करने व बटन दबाने के लिए प्रेरित कर रही है यह गीत सीईओ माण्डले सर के नेतृत्व में,भूषण लाल ध्रुव व्याख्याता मरकाटोला द्वारा रचित इस गीत को स्वरबध्द किया है नरेन्द्र ग्वाल आचार्य शिशु मंदिर राजहरा ,शेखर पवार जिला संगठक रेडक्रास बालोद । शनिवार को शा. उ.मा.वि.,पूर्व माध्यमिक शाला, प्राथमिक शाला चिखली व हाई स्कूल ,माध्य शाला,व प्राथमिक शाला नर्राटोला के 250बच्चे उपस्थित थे। बच्चों द्वारा मतदान गीत के अतिरिक्त अन्य गरबा गीतों पर खूब थिरके। कक्षा बारहवीं की छात्रा कावेरी ने इस कार्यक्रम को जागरूकता लाने अच्छी पहल बताते हुए कहा कि ऐसे नृत्य से हम छात्राओ को विशेष मंच प्राप्त होता है जिसमें हम पूरे साज सज्जा के साथ गरबा करके देवी को प्रसन्न करते हैं। जनपद सीईओ द्वारा भी इस कार्यक्रम की तारीफ करते हुए पुन: इस कार्यक्रम को डौण्डी में रखने की बात कही। सेक्टर आफिसर ध्रुव सर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा बनाए हुए रंगोली जो मतदान करने संदेश दे रहे थे की तारीफ किया। बच्चों द्वारा इस अवसर का पूरी तरह आनंदित होकर रास गरबा करते हुए 17नवम्बर को मतदान करने जाने का संदेश भी दिए। इस गरबा नृत्य का अभ्यास सभी बच्चों को कु. टामिन साहु व्यायाम शिक्षिका चिखली व सुषमा साहु शिक्षिका पूर्व मा शाला चिखली के द्वारा कराया गया।बच्चों के साथ इस गरबा नृत्य में संजय ठाकुर, मनीषा शर्मा, दीप्ती कोसमार्य,केआरचंदेल सर, अजीत राम मण्डलोई, प्रधानपाठक सोमा विश्वास, चित्रलेखा साहु,शेखर पवार व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी आनंद उठाया।अंत में सभी बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया तथा मतदान के लिए शपथ भी दिलाया गया।इस अवसर पर संस्था के समस्त शिक्षक व संकुल शाला के शिक्षकों के साथ आंगनवाड़ी सेक्टर सुपरवाइजर सपन जेना जिला खेल समन्वयक व ग्रामीण उपस्थित थे।