December 23, 2024

विधानसभा सदस्य नामांकन लेने सर्वप्रथम पहुंचेअधि. मणिशंकर दिवाकर( जिलाध्यक्ष)

विधानसभा सदस्य नामांकन लेने सर्वप्रथम पहुंचे
अधि. मणिशंकर दिवाकर( जिलाध्यक्ष)

बिनोद कुमार(गर्वित मातृभूमि)बेमेतरा:- शक्ति सेना (भारत देश) बेमेतरा जिला अंतर्गत 3 विधानसभा क्षेत्र आतें है जो 1/ साजा 68 , 2/ बेमेतरा 69, 3/ नवागढ़ 70, आते है जहाँ अधि. मणिशंकर दिवाकर जिलाध्यक्ष) शक्ति सेना (भारत देश) के (जिलाध्यक्ष) जो नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र क्र 70 के विधायक प्रत्याशी के रूप में है जहाँ सबसे पहले जिला कलेक्टर बेमेतरा जिला निर्वाचन अधिकारी बेमेतरा पहुच कर अपना‌‌ नाम व नियमत: दर्ज कराकर मूल नामांकन फार्म लिये और मिडीया प्रमुखों को कहना चाहूँगा कि नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र क्र 70 के मतदाता भाईयों बहनों का आशीर्वाद सहयोग मिलता रहें और मैं नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए विशेष रूप से आगे आकर समर्पित भाव से कार्य करूँगा जनता ही मेरे समर्थक है जिनका मैं सम्मान करता हूँ बदलना है तो लोगों की सोच समझदारी में बदलाव लाने की है जो अपन अहम स्वार्थ को भूलकर निस्वार्थ भाव से कार्य करें यही मेरा नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र क्र 70 के आम जनता से प्रार्थना एवं निवेदन है!

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *