December 23, 2024

ग्रामीणो की सहयोग से निर्मित हुआ भब्य दुर्गा मंदिर।

ग्रामीणो की सहयोग से निर्मित हुआ भब्य दुर्गा मंदिर

जिला ब्यूरो प्रदीप तिवारी। गर्वित मातृभूमि/झारखंड/ गढ़वा।

बरडीहा प्रखंड अंतर्गत ग्राम जिका में धर्म रथ के शारथी के रूपी स्व वृजविहारी पाठक एवं उनकी भार्या स्व सावित्री देवी द्वारा दान किए गए भूमि पर ग्रामीणों ने भब्य दुर्गा मंदिर का निर्माण किया एवं शारदीय नवरात्र में अष्टभुजी दुर्गा मां की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा करने के लिए सतचंडी हवन यज्ञ का आयोजन किया। भूमि दानकर्ता के पुत्र नवीन पाठक के द्वारा मंदिर में टाइल्स मार्बल सहित मंदिर का सुंदरीकरण कराया गया। लगभग 20 लाख रुपये की सेवा राशि से निर्मित यह दुर्गा मंदिर मन, वचन,कर्म से सेवारत सभी भक्तों को पुण्य का भागीदार बनाया। सतचंडी हवन यज्ञ के अवसर पर श्री चंद्रबली महाराज एवं श्री लव कुमार पाण्डेय जी ने श्री भगवत कथा एवं श्री राम कथा सुनाकर श्रद्धालुओं हृदय में भक्ति और देश भक्ति की अनुपम धारा बहाया। नारी शक्ति एवं नारी सम्मान का की जागरूकता की ज्योत जलाई गई। मौके पर कमिटी के अधिकारी, सक्रिय सदस्य, माताएं बहनें एवं सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु ग्रामीण भक्त उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *