शासकीय महाविद्यालय खरसिया की छात्रा ने CSIR-NET पास किया,विभाग ने किया सम्मानित
खरसिया -शासकीय महात्मा गांधी पीजी कॉलेज खरसिया की एमएससी रसायनशास्त्र की छात्रा पूजा गवेल ने सीएसआईआर-नेट परीक्षा केमिकल साइंसेज में उत्तीर्ण की है।जून 2023 की नेट परीक्षा में उन्हें अखिल भारतीय स्तर पर 51वीं रैंक मिली।कॉलेज की रसायन विज्ञान विभाग ने 14 अक्टूबर 2023 को डॉ. मोहम्मद तलहा (विभागाध्यक्ष) की अध्यक्षता में एक पूर्व छात्र बैठक का अयोजन किया। इसी अवसर पर विभाग द्वारा इस विशाल उपलब्धि के लिए सुश्री पूजा गवेल को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राकेश तिवारी , आई.क्यू.ए.सी. समन्वयक डॉ. श्वेता तिवारी ,विभाग के प्रोफेसर श्री सी.वी. डनसेना, सुश्री प्रियंका राठौर एवं विज्ञान संकाय के अन्य प्रोफेसर भी उपस्थित रहे। विभाग के पूर्व छात्र एवं वर्तमान एमएससी छात्र की उपस्थित रहे।
यह पहली बार है जब इस कॉलेज के किसी छात्र ने आई.क्यू.ए.सी. की परीक्षा उत्तीर्ण की है। महाविद्यालय के प्राचार्य ने इस बड़ी उपलब्धि के लिए विभाग को बधाई दी। सुश्री पूजा ने इस उपलब्धि का श्रेय विभाग के प्रोफेसर को दिया। बता दें, रसायन शास्त्र विभाग सीएसआईआर/सेट अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क कोचिंग दे रहा है ।हाल ही में कॉलेज के रसायन विज्ञान विभाग को विश्वविद्यालय के अनुसंधान केंद्र के रूप में भी मंजूरी दी गई है।
==================================