जिला चिकित्सालय में नर्सों की लापरवाही एवं गलत व्यवहार से आने वाले मरीज परेशान
जिला चिकित्सालय में नर्सों की लापरवाही एवं गलत व्यवहार से आने वाले मरीज परेशान
मिथलेश ठाकुर सूरजपुर
सूरजपुर जिला अस्पताल में बदइंतजामी कोई नई बात नहीं है, आये दिन आपको ऐसी तस्वीरें देखने को मिल जाएंगी,, ऐसा ही एक मामला सूरजपुर से आया है,,जहां एक स्थानीय मीडियाकर्मी के पुत्र की सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के लाया गया,,जहाँ चेहरे व पैरों पर चोट लगने से परिजनों ने केजुअल्टी में ड्यूटी कर रही स्टॉफ नर्स, मयंका राजवाड़े को घायल बच्चे को इंजेक्शन लगाने कहा, इस पर बिना ध्यान दिए वह अपना मोबाइल फ़ोन चलाती रहीं, जिसके बाद परिजनों ने सीएमएचओ डॉ0 आर एस सिंह को जानकारी दी, जिसपर सीएमएचओ ने स्टॉफ नर्स से बात कराने को कहा, वहीँ नियमों का हवाला देते हुए ड्यूटी कर रही स्टॉफ नर्स ने इंजेक्शन लगाने से मना कर दिया, और घायल बच्चा दर्द से तड़पता रहा इसी दौरान परिजनों से भी बद्दतमीजी करते हुए, एमसीएच हॉस्पिटल बिल्डिंग में जाने कह दिया, जिस पर दर्द से कराहते बच्चे को लेकर परिजन एमसीएच हॉस्पिटल बिल्डिंग जाकर इंजेक्शन लगवाया, जहाँ मामले की जानकारी अन्य मीडियाकर्मियों को लगी तो उन्होंने कलेक्टर, व सीएमएचओ से बात कर स्टॉफ नर्स के विरुद्ध कार्यवाही करने की बात कही, हलाकि इस स्टॉफ नर्स से सिर्फ़ मरीज ही नहीं वहां के डॉक्टर व अन्य स्टॉफ नर्स भी परेशान हैं जो दबी ज़ुबान में इसको स्वीकारते दिखे ,,