विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिए सेक्टर अधिकारी हुए नियुक्त
विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिए सेक्टर अधिकारी हुए नियुक्त
सूरजपुर/13 अक्टूबर 2023/ विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने लोक प्रतिनिधि अधिनियम 1950 तथा 1951 निर्वाचन पंजीयन नियम 1560 तथा निर्वाचनों का संचालन नियम 1961 एवं रिटर्निंग ऑफिसर के हैण्डबुक में बने नियमों के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए विधानसभावार अधिकारियों को मतदान केंद्रो का सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक (04) प्रेमनगर का सेक्टर अधिकारी श्री आलोक कुमार सिंह एवं श्री विषाल प्रसाद को बनाया गया है। जिनके मतदान केंद्रो का मुख्यालय क्रमशः केतका (06) व (26) प्रेमनगर है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक (05)-भटगांव का सेक्टर अधिकारी श्री विनोद दुबे जिनके मतदान केंद्रो का मुख्यालय सिलफिली (38) को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है।