कलेक्टर ने आयकर विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में एफएसटी, एसएसटी, और एक्साइज दल की रखी बैठक
कलेक्टर ने आयकर विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में एफएसटी, एसएसटी, और एक्साइज दल की रखी बैठक
सूरजपुर/13 अक्टूबर 2023/ जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने आयकर विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में एफएसटी, एसएसटी, और एक्साइज दल की बैठक रखी थी। जिसमें उपस्थित जनों को निर्वाचन के दौरान की जाने वाली कार्यवाही व उनके क्षेत्राधिकार से अवगत कराया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने एफएसटी दल को बताया कि चेकिंग के दौरान संदेहास्पद प्राप्त राशि (कैश) और वस्तु (पोस्टर व अन्य प्रचार सामग्री, मदिरा, ड्रग्स इत्यादि) पाये जाने की स्थिति में जो मतदाता को प्रलोभित करने की श्रेणी में आएगा, उसकी जप्ती कर आवश्यक कार्रवाई करना दल की जिम्मेदारी होगी। इस अवसर पर आयकर विभाग से आए हुए अधिकारियों ने बताया कि 10 लाख के ऊपर की धनराशि यदि कोई व्यक्ति एक स्थान से दूसरे स्थान ले जा रहा है तो उस स्थिति में एफएसटी टीम को त्वरित कार्रवाई करते हुए, वीडियो बनवाना है इसके साथ ही कार्यवाही का विवरण भी तैयार करना है। इसके पश्चात आयकर विभाग को सूचना देनी है।इसके साथ ही उन्होंने कैश लाने ले जाने के सम्बंध में अन्य जानकारियां भी उन्हें उपलब्ध करायी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित जनों को स्पष्ट किया कि निर्वाचन के लिए प्रलोभन वाले सामग्री या राशि पर ही दलों को नजर रखनी है। इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित जनों को निर्वाचन की प्रक्रिया सुचारू रूप से संपादित हो इसके लिए सभी को निष्पक्ष होकर कार्य करने की बात कही।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री आई.कल्याण एलिसेला, अपर कलेक्टर श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।