स्वास्थ्य मेला आयोजित कर मतदाताओं को मतदान करने हेतु जागरूक किया
स्वास्थ्य मेला आयोजित कर मतदाताओं को मतदान करने हेतु जागरूक किया
सूरजपुर/ 13 अक्टूबर 2023/ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी सुश्री लीना कोसम एवं जिला उपनिर्वाचन अधिकारी प्रियंका वर्मा के मार्गदर्शन में किया गया। विधानसभा निर्वाचन 2023 को ध्यान में रखते हुये भटगांव विधान सभा क्षेत्र के विकास खण्ड मुख्यालय ओड़गी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेला आयोजित कर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न ग्राम पंचायतो से आये हुए लोगो को मतदान करने हेतु जागरूक किया गया तथा लोकतंत्र में मतदान करना हर मतदाता का अधिकार है, इससे देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था मजबूत होती है और देश को नई गति मिलती हैं। लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने में एक-एक मतदाता अहम भूमिका निभाता है। इस महत्व को विस्तार पूर्वक समझाते हुए सभी मतदाताओं को शपथ मोहम्मद महमूद बी.पी.ओ. द्वारा शपथ दिलाया गया।
कार्यक्रम में डॉ. अजय मरकाम जिला टीकाकरण अधिकारी, डॉ. बंटी बैरागी खण्ड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ओड़गी, श्री सखन आयाम बी.पी.एम., डी.एन. रवि, बी.ई. डॉ. दिलीप प्रधान आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी, यू.आर. ध्रुव, श्री महेन्द्र, श्री गोपाल प्रसाद, कविता सिंह, विवेक, सुनीता, किस्मत तथा विभिन्न ग्रामों से आये ग्रामीण जन शामिल थे।