भैयाथान में फूलसाय मरावी को पुनः मिली कमान बीईओ का,किया पदभार ग्रहण…
भैयाथान में फूलसाय मरावी को पुनः मिली कमान बीईओ का,किया पदभार ग्रहण…
मिथलेश ठाकुर (गर्वित मातृभूमि) सूरजपुर भैयाथान
विकासखंड भैयाथान मे शिक्षा अधिकारी लव कुमार साहू का स्थानांतरण भैयाथान से रायपुर संचनालय विगत दिनों शासन द्वारा कर दिया गया है अब उनके स्थान पर एक बार फिर यही का एबीओ फूलसाय मरावी को बीईओ का प्रभार दे दिया गया है। वही फूलसाय मरावी ने पदभार ग्रहण कर लिया है।