December 23, 2024

15 को बिराजेंगी माता रानी तैयारियां हुई पूर्ण ….शारदीय नवरात्र के उपलक्ष्य में नव युवक दुर्गा मंडल धरसेड़ी में होगा भव्य रामायण प्रतियोगिता का आयोजन

15 को बिराजेंगी माता रानी तैयारियां हुई पूर्ण ….

शारदीय नवरात्र के उपलक्ष्य में नव युवक दुर्गा मंडल धरसेड़ी में होगा भव्य रामायण प्रतियोगिता का आयोज

मिथलेश ठाकुर सूरजपुर

ओड़गी – ब्लॉक मुख्यालय ओड़गी अंतर्गत ग्राम पंचायत धरसेड़ी में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नव युवक दुर्गा मंडल के द्वारा शारदीय नवरात्र में धूम धाम से दुर्गा पूजा मनाया जाएगा । समिति के द्वारा दुर्गा पूजा आयोजन का तैयारी पूर्ण कर लिया गया आज साम तक माता रानी का आगमन हो जाएगा । कल शारदीय नवरात्र में विधिविधान से माता रानी का स्थापना कर मंत्रोच्चार से पूरा गाँव भक्तिमय होगा । ग्राम पंचायत धरसेड़ी का दुर्गा पूजा हर वर्ष अपने ब्लॉक में आकर्षण का केंद्र रहता है ब्लॉक मुख्यालय से लगभग 20 किमी दूर गाँव मे पूजा आया आयोजन होने पर 7 8 पंचायत के ग्रामवासी पूजा में भक्ति भाव से माता रानी का पूजा कर आशीर्वाद लेते हैं ।

तीन दिन तक चलेगा रामचरित्र मानस गायन वादन प्रतियोगिता

मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर समिति के द्वारा तीन दिनों का रामायण प्रतियोगिता कराया जा रहा है । रामायण प्रतियोगिता में क्षेत्र के सभी रामायण मंडली , बाल मंडली , महिला मंडली भाग लेंगी जिससे ग्राम धरसेड़ी का वातावरण और भक्तिमय होगा । प्रतियोगिता में मानस मंडली का प्रथम पुरस्कार 5100 द्वितीय पुरस्कार 3100 तृतीय पुरस्कार 2100 रखा गया है । महिला मंडली व बाल मंडली का प्रथम द्वितीय तृतीय क्रमशः 3100 , 2100, 1500 रखा गया है इस आयोजन को लेकर पूरे गांव सहित आसपास के लोगो मे भक्ति भाव का एक अलग ही उमंग दिख रहा है सभी लोग अपने स्तर से समिति का सहयोग कर रहें है ।

रामायण प्रतियोगिता के समापन पश्चात होगा करमा प्रतियोगिता का भी आयोजन

जानकारी अनुसार समिति के द्वारा दिनांक 20-10-2023 को करमा प्रतियोगिता का भी आयोजन कराया जा है जो ग्रामवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा करमा प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय पुरुस्कार क्रमशः 3100 , 2100 , 1500 रखा गया है ।

शारदीय नवरात्र में पंचमी से शुरू होता है भंडारे का आयोजन

दुर्गा पंडाल धरसेड़ी के पुरोहित पंडित संदीप दुबे के द्वारा पिछले 11 वर्षों से लगातार। पंचमी तिथि को भंडारे का शुरुवात किया जाता है । ग्राम के महिला समूह , दुध संघ , नव युवक दुर्गा मंडल समिति सहित सभी के द्वारा भंडारे का आयोजन भक्ति भाव के साथ करते हुए भव्य रूप से शारदीय नवरात्र का आयोजन पूर्ण होता है इस दौरान पूरा क्षेत्र भक्तिभाव से सराबोर रहता है ।

नवयुवक दुर्गा मंडल धरसेड़ी के द्वारा पिछले 13 वर्षों से भव्य रूप से दुर्गा पूजा का आयोजन कराया जाता है मुख्यालय से दूर होने के कारण आसपास के सभी ग्राम पंचायतों के लोगो के द्वारा पुजा में यथासंभव सहयोग मिलता है जिससे हमारा आयोजन पूर्ण रूप से भव्यता के साथ संपन्न होता है।
जितेंद्र यादव
अध्यक्ष – नव युवक दुर्गा मंडल धरसेड़ी

इस समिति में जगदेव यादव ,कार्यकारी अध्यक्ष मनोज यादव,कोषाध्यक्ष शिवप्रताप नेताम ,सचिव श्यामलाल यादव, अरविंद देवांगन, रामेश्वर साहू, चेतराम आयाम (सरपंच) रोहन देवांगन , विवेक यादव ,शशि सिंह ,संतोष यादव , जय प्रकास साहू, अशोक साहू , राजेन्द्र सिंह ,मोती सिंह , लालजीत पंडो , करणसाय , रामाशंकर यादव , रामदुलारे सिंह , श्यामलाल सकत , दयाशंकर यादव , बजरंग सिंह , जानू यादव , विकेश सिंह सहित दुर्गा पूजा के सभी सदस्य, गणेश पूजा समिति व समस्त ग्रामवासियों के सहयोग के संपन्न होता है ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *