स्कूली बच्चों को महीनों से चावल के बजाए खिचड़ी खिलाई जा रही, ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग। पाठन की तो बात ही छोड़िए,अब तो मध्याह्न भोजन की भी गारंटी नहीं रह गई है
स्कूली बच्चों को महीनों से चावल के बजाए खिचड़ी खिलाई जा रही, ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग।
पाठन की तो बात ही छोड़िए, अब तो मध्याह्न भोजन की भी गारंटी नहीं रह गई है।
सूरजपुर/:– जिले के अधिकांश स्कूलों में मध्यान भोजन को लेकर लापरवाही बढ़ती जा रही है जबकि बच्चों को पौष्टिक आहार देने हेतु मैन्यू भी निर्धारित किया है लेकिन नियमों को दरकिनार किया जा रहा है जिससे स्कूलों पर बच्चों की संख्या लगातार घटती जा रही है।
मामला भैयाथान विकासखंड अंर्तगत प्राथमिक शाला डुमरिया के छिकरापारा का है। मध्यान भोजन को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आया है। जिसका स्कूल परिसर में ग्राम वासियों ने जमकर विरोध किया है।
इस विद्यालय में 32 छात्र-छात्राओ की दर्ज संख्या है। कई दिनों से चावल के बजाय खिचड़ी खिलाये जाने की मामला प्रकाश में आया है। यहां व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है और कभी-कभी कई दिनों तक बच्चो को मध्यान्ह भोजन नहीं मिलता। भोजन व्यवस्था अपनी मर्जी से नियम के खिलाफ चला रहे है।
संबंधित अधिकारियों का कहना हैं कि हमारे तरफ से चावल पर्ची भेजने में कोई भी लापरवाही नहीं बरती जा रही है तो फिर गड़बड़ी कहां से हो रही है। इस मामले में सवालिया निशान लग रहा है। डुमरिया के छिकरापारा स्कूल में लगातार एक महीने से बच्चों को खिचड़ी खिलाई जा रही थी। बच्चे घर से टिफिन लाना चालू कर दिए थे और कई बच्चे तो बीमारी के शिकार हो गए थे। जब इसकी जानकारी पालकों को लगी तो वे विद्यालय पहुंचकर विरोध किये।
विद्यालय में पदस्थ एचएम ने बताया कि चावल के अभाव में खिचड़ी बनाई जा रही थी जून से सितंबर तक जारी किए गए चावल आवंटन पत्र में चावल शून्य था। जिससे राशन का उठाव नहीं हो पा रहा था। जिससे कि वह अपने खर्च और आसपास के सहयोग से खिचड़ी बनवाकर स्कूली बच्चों को भोजन करा रही थी।
जून से सितंबर तक यह स्थिति लगातार बनी रही लेकिन महीना भर से लगातार खिचड़ी खाने से बच्चों की तबीयत बिगड़ रही थी और वह घर से टिफिन लेकर स्कूल आया करते है। इन बच्चों को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत होने की बात आ रही है यह जांच का विषय है।
क्या कहते है जिम्मेदार अधिकारी
आपके माध्यम से जानकारी मिली है। मामला गंभीर है, मैंने विकासखंड शिक्षा अधिकारी को पूरी जानकारी से अवगत करा दी है। तत्काल जांच के लिए निर्देशित किया गया है जांच उपरांत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सागर सिंह, एसडीएम, भैयाथान, जिला सूरजपुर छत्तीसगढ़।