ओड़गी के कन्या पूर्व मा.शाला में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान
ओड़गी के कन्या पूर्व मा. शाला में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान
सूरजपुर/11 अक्टूबर 2023/ विधानसभा निर्वाचन 2023 को ध्यान में रखते हुये भटगांव विधान सभा क्षेत्र के विकास खण्ड ओड़गी के कन्या पूर्व माणा में आयोजित स्काउट गाईड प्रशिक्षण में उपस्थित समस्त कर्मचारी एवं अधिकारियों को मतदाता जागरुकता अभियान के तहत् विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी ओड़गी श्री राजीव कुमार सिंह द्वारा शपथ दिलाया गया। इस माध्यम से 100 प्रतिशत मतदान कराने का लक्ष्य निर्धारित कर जन-जन तक संदेश देने की बात कही तथा लोकतंत्र मतदान करना हर मतदाता का अधिकार है, इससे देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था मजबूत होती है और देश को नई गति मिलती है। लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने में एक-एक मतदाता अहम भूमिका निभाता है। इस महत्व को समझाया गया तथा शपथ दिलाया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सूरजपुर श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी सुश्री लीना कोसम एवं जिला उपनिर्वाचन अधिकारी प्रियंका वर्मा के निर्देशन में किया जा रहा है।
कार्यक्रम में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री राजीव कुमार सिंह, बी.पी.ओ मोहम्मद महमूद, प्राचार्य प्रदीप कुमार सिंह, जनशिक्षक संजय कुमार पांडेय, स्काउट गाइड के प्रमुख श्री गोवर्धन सिंह, कुजलाल यादव, श्रीमती लक्ष्मी गुप्ता, एवं विकास खण्ड के अन्य शिक्षक, शिक्षिका शामिल रहें।