विधानसभा निर्वाचन की घोषणा के बाद कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली प्रेस-वार्ता
विधानसभा निर्वाचन की घोषणा के बाद कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली प्रेस-वार्ता
निर्वाचन कार्यक्रम की दी जानकारी
गर्वित मातृभूमि (बिनोद कुमार)बेमेतरा:- बेमेतरा 9 अक्टूबर 2023:- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.एस. एल्मा ने आज यहां कलेक्टरेट के दिशा सभा कक्ष में पत्रकार वार्ता लेते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन-2023 कार्यक्रम जारी होने के साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है। इसके साथ ही लायसेंसी शस्त्र थाने में जमा कराये जाने हेतु आदेश जारी कर दिये गये है। सभी अधिकारी/कर्मचारियों के अवकाश एवं मुख्यालय छोड़ने पर प्रतिबंध लगाया गया है। जिले में लोक धन से लगाये गये सभी होडिंग, पोस्टर, बेनर आदि सभी सार्वजनिक स्थल/भवनों से हाटाना शुरू हो गया है। जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर नामांकित कर दिये गये है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एल्मा ने बताया कि निर्वाचन की अधिसूचना 21 अक्टूबर 2023 (शनिवार) को जारी होगी। नामांकन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2023 (सोमवार), नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 31 अक्टूबर 2023 (मंगलवार) और नाम वापसी की अन्तिम तारीख 02. अक्टूबर 2023 (गुरूवार) तक है। निर्वाचन में अभ्यर्थियों के निर्वाचन में प्रचार में व्यय की सीमा 40 लाख रूपए निर्धारित है। व्यय पर निगरानी हेतु निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के तहत अलग-अलग दल गठित्थ् किये गये है।
कलेक्टर ने बताया कि नामांकन प्राप्त करने का कार्य संयुक्त, जिला कार्यलय बेमतरा में किया जायेगा। विधान सभा क्षेत्र 68, साजा का नामांकन कक्ष क्रमांक 31, अपन कलेकटर न्यायालय कक्ष में, विधानसभा क्षेत्र 69 बेमतरा का नामांकन कक्ष क्रमांक 02 कलेक्टर न्यायालय कक्ष तथा 70 नावगढ़ का नामंाकन कक्ष क्रमांक – 06 में प्राप्त किया जायेगा। नामांकन हेतु निक्षेप राशि 10 हजार रूपये तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए 5 हजार रूपये निर्धारित है। उन्होंने कहा कि जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान 17 अक्टूबर 2023 (शुक्रवार) को होगा । मतगणना 03 दिसम्बर 2023 (रविवार) को होगी ।