विधानसभा सामान्य निर्वाचन की घोषणा के बाद बैनर पोस्टर हटाना शुरू
विधानसभा सामान्य निर्वाचन की घोषणा के बाद बैनर पोस्टर हटाना शुरू
गर्वित मातृभूमि (बिनोद कुमार)बेमेतरा:- बेमेतरा 9 अक्टूबर 2023:- भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2023 आज घोषणा के साथ जिले में आदर्श आचरण संहिता लागू हो जाने के बाद जिले के बेमेतरा मुख्यालय सहित सभी नगरीय निकाय साजा, बेरला, नवागढ़ सहित जनपद पंचायतों के सरकारी इमारतों, भवनों, सार्वजनिक स्थानों इत्यादि में लोक धन से लगाए गये होर्डिंग/कटआउट/पोस्टर/बैनर हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके लिए टीम का गठन किया गया है। एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ जनपद आदि निगरानी और सतत निरीक्षण कर रहे है।
ज़िला मुख्यालय बेमेतरा शहर के प्रमुख चौक-चौराहों से निर्वाचन को प्रभावित करने वाले बैनर पोस्टरों को हटाया जा रहा है। जिन स्थानों पर पेंटिंग है उन्हें मिटाए जाने की कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए नगर पालिका अधिकारी बेमेतरा ने बताया कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.एस.एल्मा के निर्देश पर शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र में संपत्ति विरूपण की कार्रवाई की जा रही है।