December 23, 2024

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं रक्तदान शिविर सम्पन्न

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं रक्तदान शिविर सम्पन्न

साहू समाज युवा प्रकोष्ठ एवम् अथर्व फार्मेसी के सयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुई शिविर

नरेश कुमार जोशी गर्वित मातृभूमि (बालोद) बालोद/गुण्डरदेही – मानवता की मिसाल गढ़ता युवा सदस्यों के द्वारा एक नई मिसाल पेश करते हुए साहू समाज एवं अथर्व फार्मेसी की संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को रक्त मुहैया कराने के उद्देश्य को लेकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में में समय-समय पर रक्तदान करते है कहा बढ़ते इस युग पर विभिन्न प्रकार की बीमारियों से ग्रसित लोगों को समय पर ब्लड नहीं मिलने के वजह से काल के मुंह में समा जाता है अर्थात मृत्यु हो जाती है जिसको बचने के लिए साहू समाज एवं अथर्व फार्मेसी के टीम के सदस्यों के द्वारा ब्लड डोनेट किया गया इस उद्देश्य से कि जरूरतमंद लोगों को उनका लाभ मिल सके और उनका भविष्य बचाया जा सके। इस शिविर के माध्यम से लगभग 1सौ 72 मरीज को स्वस्थ शिविर का लाभ मिला एवम् लगभग 50 लोगो ने रक्तदान किया इस दौरान स्वस्थ शिविर में मुख्य रूप से डॉ आकांक्षा परगनिहा , डॉ एस आर प्रसाद शिशु एवम बालरोग विशेषज्ञ ,नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ गुलाब साहू ,जनरल फिजिशियन डॉ देवेंद्र बोरकर, फिजियोथेरेपी डॉ प्रदीप रॉय, डॉ अजीत साहू जनरल फिजिशियन एवम् महेंद्र देशमुख और डेमन देशमुख उपस्थित थे।

मेरे द्वारा यह दूसरी बार रक्तदान करते हुए हो गया है मुझे रक्तदान करने पर बहुत अच्छा महसूस होता है जिससे लोगों का जान बचाया जा सकता है काफी कुछ उत्साहित हूं और मैं अपील करता हूं कि इस प्रकार से प्रत्येक मनुष्य को कम से कम एक बार रक्तदान अवश्य करनी चाहिए।

अतुल अवस्थी व्याख्याता शा.स्कुल बुढेरा

मैं पहले बार रक्तदान किया हूं मुझे अच्छा लगा और रक्तदान करने से मन में एक उत्साह और उमंग होता है और इसी उत्साह और उमंग से हम एक बार रक्तदान करने से किसी का जीवन को बचा सकते हैं इस तरीके से मेरे मन में ख्याल आया और मुझे ही भी रक्तदान करना करके आज पहली बार मैं रक्तदान किया।

जय प्रकाश साहू

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *