शक्ति सेना (भारत देश) के बैनर तले नवागढ़ विधायक बदलबो मिशन 2024 सम्पन्न…
शक्ति सेना (भारत देश) के बैनर तले नवागढ़ विधायक बदलबो मिशन 2024 सम्पन्न…
*योगीदीप केशला में हुआ कार्यक्रम*
बिनोद कुमार गर्वित मातृभूमि नवागढ़ विधानसभा – शक्ति सेना भारत देश के बैनर तले विधायक बदलबो मिशन सम्पन्न हुआ दिनांक 04 अक्टूबर 23 को नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 70 अंर्तगत ग्राम केशला तहसील नवागढ़ जिला – बेमेतरा (छ.ग.)
में कार्यक्रम के संचालन के पूर्ण सबसे पहले वहाँ सभी कार्यकर्ता पदाधिकारियों के द्वारा मुख्य अतिथि- मा. शैलेंद्र बंजारे (राष्ट्रीय अध्यक्ष) , व मा. गिरवर कुर्रे जी खूब पटाखे के साथ हार के साथ सम्मान किया कर अपने मंच स्थल तक सम्मानपूर्वक मंच तक लाया गया और सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा व मुख्य अतिथी मा. शैलेंद्र बंजारे (राष्ट्रीय अध्यक्ष) ,अध्यक्षता- मा. अधि. मणिशंकर दिवाकर (जिलाध्यक्ष) शक्ति सेना (भारत देश) व विशिष्ट अतिथिगण- मा. गिरवर कुर्रे जी विधायक प्रत्याशी (आरंग) , मा. प्रीतलाल कुर्रे कसडोल (विधायक प्रत्याशी), मा.अनिल मनहरे जी विधायक प्रत्याशी बेमेतरा के द्वारा विधीवत अगरबत्ती जलाकर जोगीराज केशला के सभी स्थित मंदिरों दर्शन कर नारियल अर्पित पूजा अर्चना कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया जिसमें अश्वनी कुमार पात्रे ने बखूबी से शानदार कार्यक्रम संचालक कर अपना बेहतर परिचय दिया और साथ ही साथ सभी साथियों का अतिथियों का गुलाल लगाकर हार अर्पित कर बारी बारी सम्मानित करवाया गया जिसमें छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ी छत्तीसगढियावाद हित खातिर समर्पित शक्ति (सेना भारत )क्रमशः सभी अतिथियों ने अपना अतुलनीय विचार व्यक्त किये और सभी ने शक्ति सेना (भारत देश) नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 70 के विधायक प्रत्याशी
अधि. भाई मणिशंकर दिवाकर (जिलाध्यक्ष) ला सहयोग कर जिताना है ऐसा आशा विश्वास करते है व विनोद जांगड़े, तोषण मिरी, अधि. दिलेश्वर बंजारे, व अधि. संतोष बंजारे, व टीकाराम पाटले,
बंजारे भैया केशला, जगदीश घृतलहरे जी भी शामिल हुयें व साथीयों ग्रामीणों के लोगों को भी दिनभर कार्यक्रम समापन तक बैठे रहे जो सभी से सहयोग एवं आशा विश्वास है कि मैं और आप विधायक बदलबो मिसन 2024 के नेक विचार को पूरा करना है इन्ही शब्दों के साथ…
नारा –
1/ एक नया आगाज होगा,
शक्ति सेना (भारत देश) का नवागढ़ में राज होगा
2/ एक नया परिवर्तन लायेंगे,
जन जन को खुशहाल बनायेंगे,
शक्ति सेना (भारत देश) के नारा जिंदाबाद जिंदाबाद गुंजने लगा जो अति उत्तम रहा
जो नया बदलाल लाना है यही आशा विश्वास करते है अति उत्तम अपने उद्बोधन में आजादी के बाद भी हमारे देश भारत व हमारे छत्तीसगढ़ राज्य कितना पिछडा है जो आज हम सभी को ज्ञात है जिसके समर्थन में हम सभी मिल जुलकर सहयोग कर आगे आये और विधायक बदलबो मिसन 2024 के उद्देश्य को पूर्ण करना है यही
आशा विश्वास के साथ सभी पदाधिकारी ने अपनी वक्तव्य में अपने मतानुसार सुंदर विचार दिये और अंतिम में कार्यक्रम समापन के पूर्ण अधि. मणिशंकर दिवाकर जिलाध्यक्ष शक्ति सेना (भारत देश) विधायक प्रत्याशी नवागढ़ के द्वारा आभार व्यक्त कर सभी पदाधिकारी एवं साथियों से सहयोग किये आये उनके लिए दिल से धन्यवाद कहाँ और
हमें वर्तमान चुनाव में सहयोग की अपेक्षा है ऐसा अपने आभार व्यक्त कर कार्यक्रम को समाप्त किया गया यह जानकारी शक्ति सेना (भारत देश) डोमन बंजारे के द्वारा दिया गया |