किसान सम्मेलन में 33 किसानों का सम्मान किया प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू
किसान सम्मेलन में 33 किसानों का सम्मान किया प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू
गर्वित मातृभूमि (बिनोद कुमार)बेमेतरा/नवागढ़:- बेमेतरा जिला के नवागढ़ विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ग्राम कटई में भाजपा कार्यकर्ता के अध्यक्षता डॉ जगजीवन राम खरे, नेमीराज सोनवानी, हरिकिशन कुर्रे, दयावंत बांधे के द्वारा किसान सम्मेलन कार्यक्रम रखा गया था जिसमें ग्राम कटई के किसानों और अास – पास के गांव के किसानों को प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू के हाथो से एक एक श्रीफल नारियल पुष्प हार और बीजेपी के गमछा दे कर किसानों को समान किया गया जो कि ग्राम कटई के विश्राम साहू, रामनारायण साहू, शिवप्रसाद साहू, बिसालीराम साहू, रेवा साहू, मोती साहू, कल्याण घृतलहरे, नरेश वर्मा, संजय वर्मा, किशन ध्रुव, आदी किसानों का सम्मानित किया गया और अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा के किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू ,लखनलाल साहू जिला प्रभारी एवं पूर्व सांसद ,ओमप्रकाश जोशी जिला अध्यक्ष भाजपा बेमेतरा, तोखन साहू विधानसभा प्रभारी नवागढ़, रवि वर्मा जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा, दिनेश मिश्रा जिला प्रभारी किसान मोर्चा इन सभी अतिथियों का पुष्प हार गुलाल लगाकर स्वागत किया गया।
भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू ने राज्य सरकार को कोसते हुवे राज्य सरकार के योजन नरवा, गरवा, घुरवा, बाडी को तमासा बताते हुवे और राज्य सरकार रोका छेका अभियान का बात करते है और एक तरफ रोड में , रास्ता, हाईवे में रोज गौ माता के एक्सिडेंट हो रहा है और केंद्र सरकार के विभिन्न योजना जैसेकि किसान सम्मान निधि, प्रधान मंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण आदी योजना को किसान को बताए और किसान योजना से रूबा -रू होवे और किसान इस बात को लेकर एक साथ जोर से एक स्वर में बोलने लगा बदलबो बदलबो ये दरी कांग्रेस के सरकार ल बदलबो और उक्त कार्यक्रम में ग्राम कटई के और आस पास के भाजपा कार्यकर्ता पवन वर्मा, मुरारी साहू, शिवचरण साहू, शेष नारयण वर्मा, सरपंच प्रतिनिधि कल्याण सिंह घृतलहरे, संजय वर्मा, किशन ध्रुव, खेमराम वर्मा, उमेशरण वर्मा, परदेशी साहू, गुलज़ारी वर्मा, टोपकुमार साहू, गणेश वर्मा, नरेश साहू, केजू साहू, भगवान वर्मा, जीवन वर्मा, तुलसी साहू, भानुप्रताप वर्मा, सतन वर्मा, बेदराम वर्मा, कालविन जोशी, ओमकार खांडे, नरेश वर्मा, नंदू साहू, लोमश वर्मा, रामसिंग वर्मा, आदि एवं समस्त ग्रामवासी और आस पास के गांव के लोगो उपस्थित रहे किसान सम्मेलन कार्यक्रम में।