December 23, 2024

नगर के अग्रसेन वार्ड में बनेगा स्विमिंग पूल… नपा अध्यक्ष ने किया भूमि पूजन

नगर के अग्रसेन वार्ड में बनेगा स्विमिंग पूल… नपा अध्यक्ष ने किया भूमि पूजन

आचार संहिता लगने से पहले नगर पालिका अध्यक्ष ने किया स्विमिंग पूल का भूमि पूजन…

सुरजपुर नगर पालिका अध्यक्ष केके अग्रवाल ने आज शहर को एक बड़ी सौगात स्विमिंग पूल की दी। उन्होंने वॉर्ड पार्षद मंजूलता गोयल एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में नगर के अग्रसेन वार्ड में स्विमिंग पूल निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर विधिवत कार्य प्रारंभ कराया।
गौरतलब है कि जिला मुख्यालय सूरजपुर में लंबे समय से स्विमिंग पूल की मांग की जा रही थी। नगर पालिका अध्यक्ष के के अग्रवाल और परिषद के सभी सदस्यों के द्वारा स्विमिंग पूल निर्माण के लिए नगर पालिका अध्यक्ष के के अग्रवाल से आग्रह किया जा रहा था। नगर पालिका अध्यक्ष ने जन आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए स्विमिंग पूल के लिए तकनीकि टीम से नगर के विभिन्न वार्डों में सर्वे कराया और नगर के अग्रसेन वार्ड स्थित हाई स्कूल खेल परिसर में स्विमिंग पूल के लिए उपयुक्त उपयुक्त स्थान मिलने पर लगभग 3.50 करोड रुपए की लागत से बनने वाले स्विमिंग पूल के निर्माण के लिए सार्थक पहल की। प्रथम चरण में शिक्षा विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर निकाय मद से 2 करोड रुपए का प्रावधान किया गया और स्विमिंग पूल का निर्माण कार्य शुरू कराया गया। द्वितीय चरण में लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से चेंजिंग रूम, पाइप लाइन, बोरवेल, चार दिवारी, प्रबन्धन कक्ष, लाईटिंग व अन्य कार्य होंगे। इस दौरान नपा अध्यक्ष के के अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि सुनील अग्रवाल, अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रवेश गोयल, पार्षद मंजू गोयल, अनिता रजक, पार्षद वीरेंद्र बंसल, पार्षद संजय डोसी, पार्षद अश्वनी सिंह, पार्षद राम सिंह, पुष्प लता पवन साहू, पुष्प लता गिरधारी साहू, एल्डरमैन त्रिलोक मेहरा, अजय सिंह, वरिष्ठ नागरिक शिव स्नेही शास्त्री, पवन अग्रवाल, पप्पू खत्री, रामबाबू देवांगन, नीरज देवांगन, देश दीपक दीवान, प्रवीण तिवारी, कन्हैया सारथी, यश अग्रवाल, बाबा खान समेत अन्य उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *