धरतीपारा में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन, अतिथि ने किया का सेड का लोकार्पण
धरतीपारा में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन, अतिथि ने किया का सेड का लोकार्पण
सूरजपुर- गणेश उत्सव समापन के पश्चात आम जनता के मनोरंजन के लिए नवयुवक गणेश पूजा समिति धरतीपारा के द्वारा मुख्य चौक स्कूल ग्राउंड में सुआ पाखी लुगरा ह तोर और नरेश पंचोली एवं टीम का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस रंगारंग कार्यक्रम ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। रात भर छत्तीसगढ़ी, नागपुरी, भोजपुरी लोकगीतों से कलाकारों ने समां बांधा समिति के द्वारा किए गए व्यापक इंतजाम के बीच कलाकारों ने लोगों को रात भर गीतों के रंग से सराबोर कर दिया। ज्योति व पूनम का शानदार नृत्य देखने को मिला। जिसका क्षेत्र में जमकर तारीफ हो रहा है। कार्यक्रम को देखने लगभग दस हजार लोग जुटे थे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एएसआई मनोज द्विवेदी सहित करंजी पुलिस टीम मुस्तैद रही।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य लवकेश पैकरा सहित महेश्वर पैकरा, सुभाष राजवाड़े, जनपद सदस्य प्रतिनिधि संतलाल प्रजापति, देवी चरण सिंह आदि उपस्थित रहे। पूर्व में किए गए स्थानिय ग्रामीणों की मांग पर जिला पंचायत सदस्य लवकेश पैकरा ने अपने जिला पंचायत निधि से सेड निर्माण का घोषणा किया था जिसका लोकार्पण किया गया। कमेटी ने उनका आभार व्यक्त किया।
इस दौरान मुख्य अतिथि लवकेश पैकरा ने लोगों को बधाई देते हुए ऐसे आयोजनों से क्षेत्र की संस्कृति को बढ़ावा मिलता है साथ ही क्षेत्र के कलाकारों को जोहर का प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का शांतिपूर्वक आनंद ले। संस्कृति मानव सभ्यता के अभिन्न अंग है यह मानसिक प्रशंसा का माध्यम भी है बढ़ते आधुनिक व शहरीकरण के कारण गांव से शहर की और लोगों के पलायन से ग्रामीण कला व संस्कृति प्रभावित हुई है जबकि ग्रामीण कला व संस्कृति को प्रसन्न करती है ग्रामीण कला व संस्कृति को बचाने की जरूरत है। इस दौरान कार्यक्रम को सफल बनाने में कमेटी के सदस्यों की अहम भूमिका रही।