December 23, 2024

महाराजा श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव का शुभारम्भ एक सप्ताह तक होंगे विविध आयोजन।

महाराजा श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव का शुभारम्भ।

एक सप्ताह तक होंगे विविध आयोजन।

मो0 सुल्तान सूरजपुर

सूरजपुर/महाराजा श्री अग्रसेन जी की 5147 वीं जयंती के तहत विविध आयोजन व प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ आज श्री अग्रवाल सभा के आतिथ्य में अग्रोहा भवन में प्रारंभ होगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेश महलवाला व सचिव सुनील अग्रवाल ने बताया कि अग्रवंश की गौरवशाली परंपरा के अनुरूप भगवान श्री अग्रसेन जी की जयंती 15 अक्टूबर को धूमधाम से मनाई जायेगी। इसके एक सप्ताह पूर्व सभी अग्रजों के लिए आकर्षक प्रतियोगिताएं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन अग्रोहा भवन में किया जा रहा है। अग्रवाल महिला मंडल व अग्रवाल नव युवक समिति के द्वारा पावन महोत्सव पर्व को गरिमामय बनाने के बनाने के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। आज आठ अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक प्रतिनिदिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिसमें अग्र प्रतिभा सम्मान 2023-24 के साथ महाराजा अग्रसेन के विशाल शोभायात्रा का भी आयोजन किया गया है। इस वर्ष जयंती के अवसर पर क्रिकेट के एपीएल का आयोजन अग्रवाल नव युवक समिति के द्वारा किया जा रहा है। प्रतियोगिताओं में स्वस्थ्य शिशु, म्यूजिकल चेयर, रिंग सेरेमनी की ट्रे सजाओ, मटका फोड़, सामान्य ज्ञान, गिलास गिराओ, सिक्का डालो, फैंसी ड्रेस, कैरम, पाईपोमेनिया, तीन पहिया साइकिल रेस, रंगोल, कुर्सी दौड़, वेशभूषा प्रतियोगिता, वाट्स इन द रूम, लक बाई चांस, डांस, सब्जियों के गहने बनाओ, रानी सत्ती दादी का स्वरूप व पाटा, धार्मिक क्वीज, पास टू पास, स्टूडेंस आॅफ द इयर, पेपर गेम, भजन पर रील बनाओ, जोड़ी नम्बर-1, मेंहदी, पेंसिल गेम, सिंगल विकेट, बहू हमारी सब पर भारी, केबीसी, बैलून गेम, रिंगा रिंगा रोसेस, एडवरटाईजमेंट के टैगलाईन से ब्रांड का नाम पहचानो, एक से भले दो, हाऊजी, एक मिनट, पॉलीटिकल क्वीज, बच्चों की ड्राईग, गुरड़िया चलो, जोर लगाओ, ट्रेजर हंट व माला प्रतियोगिता का आयोजन प्रतिदिन एक सप्ताह तक होना है। जयंती के प्रमुख आकर्षणों में से एक आनंद मेले का आयोजन 13 अक्टूबर को आकर्षक कार्यक्रम व विशेष पुरस्कार के साथ भव्य रूप से आयोजित होगा। आयोजन की तैयारियों को लेकर अग्रवाल सभा के अध्यक्ष अमृत लाल अग्रवाल, सचिव राजेश महलवाला, कोषाध्यक्ष सुशील गोयल, महिला मंडल की अध्यक्ष विजया गर्ग, सचिव सोनू अग्रवाल, कोषाध्यक्ष कनकलता गोयल, अग्रवाल नवयुवक समिति के अध्यक्ष गौरिश जिंदल, सचिव सीए स्वयं गोयल व गौरव महलवाला, कोषाध्यक्ष कान्हा गर्ग के साथ अग्रवाल महिला सम्मेलन की अध्यक्ष ममता गर्ग, मारवाड़ी युवा मंच संस्कृति शाखा की अध्यक्ष ललीता अग्रवाल सहित प्रवेश गोयल, मुकेश गर्ग, संजय केजरीवाल, प्रमोद तायल, अंकुर गर्ग, राहुल अग्रवाल, यश अग्रवाल, प्रणव अग्रवाल, कान्हा जिंदिया, रजत अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, ताराचंद अग्रवाल, हर्षवधन अग्रवाल, संस्कार अग्रवाल सहित समाज की सभी संस्थाओं के सदस्य व पदाधिकारी महोत्सव की सफलता व तैयारियों में जुटे हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *