सनकी माँ बेटे की खौफ़नाक करतूत, बाप को पीट-पीटकर मार डाला
सनकी माँ बेटे की खौफ़नाक करतूत, बाप को पीट-पीटकर मार डाला
गर्वित मातृभूमि कृष्ण कुमार त्रिपाठी जिला गरियाबंद संवाददाता
देवभोग
गर्वित मातृभूमि/गरियाबंद:- ज़िले के देवभोग थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दबनाई से एक हत्या का मामला सामने आ रहा है, यहाँ ग्राम दबनाई में बीती रात गंगेश्वर सोनवानी को उसके बेटे गिरीश सोनवानी और पत्नी लक्ष्मीबाई ने मौत के घाट उतार दिया. दोनों मां-बेटे ने मिलकर डंडे और पत्थर से पीट-पीट कर गंगेश्वर की हत्या कर दी. जिसका शव लहू लुहान हालात में गांव के शिव मंदिर के पुलिया के नीचे पड़ा मिला. ग्रामीणों देर रात पुलिस को इसकी सूचना दी.वही लहुलुहान गंगेश्वर सोनवानी को देवभोग अस्पताल में भर्ती कराने के बाद डॉक्टरों ने गंगेश्वर को मृत घोषित कर दिया. मामले की जाँच कर रहे थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने बताया कि मृतक के सिर से लगातार खून बह रहा था. ज्यादा खून बहने के कारण उसकी मौत हो गई. मामले में मृतक की पत्नी . लक्ष्मी बाई सोनवानी उम्र 50 वर्ष और बेटे गिरीश सोनवानी पुत्र उम्र 24 वर्ष को पारिवारिक विवाद होने से घटना समय 7:30 रात में घटना स्थल शिवमंदिर पुलिया के पास दोनों आरोपी को हिरासत में लिये है कार्यवाही कर रहे