14.73 लाख का भूमिपूजन मेन रोड से धान खरीदी केंद्र तक बनेंगे सी सी रोड
14.73 लाख का भूमिपूजन मेन रोड से धान खरीदी केंद्र तक बनेंगे सी सी रोड
अब किसानो को मिलेगा राहत धान लाने में
गर्वित मातृभूमि (बिनोद कुमार)बेमेतरा/नवागढ़:- बेमेतरा जिला के नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले सेवा सहकारी समिति कटई में 14.73 लाख की लागत से बनेगा सी सी रोड निर्माण किया विधिविधान से भूमिपूजन जिसमें नवागढ़ विधायक एवं संसदीय सचिव मा. गुरुदयाल सिंह बंजारे का आभार व्यक्त करते हुवे अध्यक्ष पवन सांडे में अपने किसानो के बात को संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे तक पहुंचने का काम किया जिसमें आज कृषि उपज मंडी समिति बेमेतरा के सदस्य ईश्वरी साहू और शिव बंजारे के हाथो से भूमिपूजन किया गया जिसमें शिव बंजारे और पवन सांडे ने कहा कि मा. बड़े भईया गुरुदयाल के आशीर्वाद से आज 14.73 लाख की लागत से सी सी रोड निर्माण कार्य भूमिपूजन किया गया जिसमें सेवा सहकारी समिति के सदस्यों के चेहरों में मुस्कान देखने को मिला है यह सब मा. संसदीय सचिव गुरुदयाल भईया का ही दिन है जिसे मै तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं कह कर अध्यक्ष पवन सांडे ने और इसी प्रकार से नवागढ़ विधानसभा के आम जनता के चेहरे में सदैव मुस्कान बनाए रखे मा.संसदीय सचिव महोदय जी और यही आशा और उम्मीद है आप से। और भूमिपूजन कार्यक्रम में कृषि उपज मंडी के सदस्य ईश्वरी साहू, शिव बंजारे, के.एस. वर्मा ( प्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक संबलपुर), मिठ्ठू लाल साहू ( अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति बदनारा), पवन सांडे (अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति कटई), नजरू (प्रबंधक सेवा सहकारी समिति बदनारा), अशोक वर्मा (प्रबंधक सेवा सहकारी समिति कटई), मोहन लाल साहू( कांग्रेस कार्यकर्ता), लोकेंद्र साहू(अध्यक्ष राजीव युवा मितान क्लब रुसे), जीवन साहू( पंच ग्राम पंचायत कटई), सोनी गेंड्रे ( कांग्रेस कार्यकर्ता), सुंदर साहू (सदस्य सेवा सहकारी समिति कटई), योगेश वर्मा( आपरेटर सेवा सहकारी समिति कटई), महेंद्र सांडे( कर्मचारी सेवा सहकारी समिति कटई), गोकुल सांडे ( कर्मचारी सेवा सहकारी समिति कटई), खेमलाल साहू( कर्मचारी सेवा सहकारी समिति), कुंदन साहू( कर्मचारी सेवा सहकारी समिति कटई), अश्वनी वर्मा( कर्मचारी सेवा सहकारी समिति कटई), अनिल सांडे ( कर्मचारी सेवा सहकारी समिति कटई), राकेश जोशी( कर्मचारी सेवा सहकारी समिति कटई)और ग्राम कटई के सेवा सहकारी समिति के सदस्य मंगल चौहान ग्राम तारेगांव से रामायण नवरंगे, शिवकुमार जोशी, ग्राम कुरवा से नारायण, ग्राम नवागांव से भंजन बंजारे, पिलेंदचंद बंजारे, ग्राम बहरबोड से महेश, ग्राम भालूपान से गोपाल, ग्राम कुंवा से नीलकंठ साहू, बिसाहू साहू, मुंगवाय से लता कोशले (सरपंच), सेनगांव से रामखेलावन, ग्राम भदौरा से गयाप्रसाद, डेरहा प्रसाद, ग्राम रूसे से कौशल साहू, जनक साहू, नेऊर से मिथलेश डिंडोरे, गुहन, ग्राम बुचीपुर से ओमकार वर्मा, भुवन वर्मा, एवं समस्त समिति सदस्य उपस्थित रहे ।