भटगांव विधानसभा भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मी राजवाड़े ने बिहारपुर व ओड़गी मंडल में किया जनसंपर्क.
भटगांव विधानसभा भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मी राजवाड़े ने बिहारपुर व ओड़गी मंडल में किया जनसंपर्क
सूरजपुर जिले के भटगांव विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मी राजवाड़े गांव-गांव पहुंचकर जनसम्पर्क कर रही हैं। इसी क्रम में भटगांव विधानसभा के दूरस्थ क्षेत्रों में शुक्रवार को जनसंपर्क किया गया.टिकट मिलते ही भाजपा प्रत्याशी के द्वारा लगातार जनसंपर्क किया जा रहा है. लक्ष्मी राजवाड़े ने बिहारपुर मंडल के ग्राम पंचायत खोड़ , पचगड़ई इंजानी, ओड़गी मंडल के टमकी,करवा,बेदमी,मसनकी,व पालदलौनी में पहुंचकर मोदी सरकार की योजनाओं के बारे में बताया और भूपेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में जब से भूपेश बघेल की सरकार आई है तब से भ्रष्टाचार व अपराध के मामले बढ़ गए हैं. भटगांव व प्रदेश की जनता इस बार परिवर्तन चाहते हैं और बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में हजारों की संख्या में लोग उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहें हैं.जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा,भाजपा मंडल ओड़गी अध्यक्ष राजेश तिवारी,भाजपा महिला मोर्चा, युवामोर्चा ,पिछड़ा वर्ग मोर्चा, अजजा मोर्चा ,अजा मोर्चा के जिला, मंडल के पदाधिकारी और विधानसभा विस्तारक तथा शक्ति केंद्र के संयोजक सहसंयोजक ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता व भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे.