धरतीपारा में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन आज
धरतीपारा में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन आज
सूरजपुर-नव युवक गणेश पूजा समिति धरतीपारा के द्वारा आज 7 अक्टूबर दिन शनिवार को स्कूल ग्राउंड मुख्य चौक धरतीपारा के समीप रात्रि 8 बजे से छत्तीसगढ़ी लोककला मंच “सुआ पाखी लुगरा हर तोर” नरेश पंचोली एंड पार्टी के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक आयोजन किया गया है। आयोजन की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। कार्यक्रम में बाहर से कलाकार शामिल होंगे। क्षेत्रीय जनपद सदस्य प्रतिनिधि संतलाल प्रजापति एवं ग्राम वासियों ने आमजनों को अधिक से अधिक संख्या में लोगों को उपस्थित होने का आग्रह किया है।