अल्पसंख्यक कांग्रेस जिला अध्यक्ष के प्रयासों से सीसी रोड निर्माण के लिए 6 लाख रुपए स्वीकृत.
अल्पसंख्यक कांग्रेस जिला अध्यक्ष के प्रयासों से सीसी रोड निर्माण के लिए 6 लाख रुपए स्वीकृत
सूरजपुर/अल्पसंख्यक कांग्रेस जिला अध्यक्ष सैय्यद आमिल के पुरजोर प्रयास से मानपुर कब्रिस्तान मार्ग के लिए सड़क निर्माण के लिए विधायक मद से 6 लाख की राशि की गई स्वीकृत की गई।
सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण योजनान्तर्गत प्रेमनगर विधायक एवं आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष खेलसाय की अनुशंसा पर सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए 6 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति राशि प्रदान की गई है।
इस अवसर पर अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सैयद आमिल ने कहा की प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है। सरकार हर वर्ग के विकास के लिए वचनबद्ध है। आने वाले समय में भी विकास की गति निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने आगे कहा की पक्की सड़क के अभाव में बारिश के समय लोगों को आने-जाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था जिससे अब निजात मिल जाएगी।
सभी वार्ड वासियों ने क्षेत्रीय विधायक का आभार व्यक्त किया है।