December 23, 2024

आशीष छाबड़ा के मुख्य आतिथ्य में हुआ सतनाम चौक का लोकार्पण समारोह…

आशीष छाबड़ा के मुख्य आतिथ्य में हुआ सतनाम चौक का लोकार्पण समारोह…

प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज जिलाध्यक्ष राजालाल बंजारे के अगुवाई तथा बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ कार्यक्रम,

सैकड़ों की संख्या में सर्व समाज के लोगों की उपस्थिति दिखाई दी… ईश्वरीय घृतलहरे व समाज के पंथी कलाकारों के द्वारा बाबा गुरु घासीदास जी के जीवन से जुड़ी भजन कीर्तन किया गया

उमाशंकर दिवाकर गर्वित मातृभूमि (बेमेतरा) – प्रातः स्मरणीय विश्व वंदनीय परम पूज्य महान संत गुरु बाबा घासीदास जी के बतलाए गए संदेश मनखे मनखे एक बरोबर ज्ञान पूरे विश्व में अलख जगाने वाले गुरु बाबा जी के अनुयाइयों के प्रतिक चिन्ह का लोकार्पण समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए बेमेतरा जिले के लाडले विधायक आशीष छाबड़ा जी के मुख्य आतित्थय में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ सर्वे प्रथम मुख्य अतिथियों के आते ही सतनामी समाज के प्रतीक चिन्ह माथा टेक आरती कर क्षेत्र की खुशहाली और समृद्धि की कामना करते हुए मंचा सीन हुए तत्पश्चात समाज प्रमुखों के द्वारा पहुंचे मुख्य अतिथियों एवं विशिष्ट अतिथियों का फूल माला से स्वागत सम्मान किया पहुंचे अतिथियों के रूप में आशीष छाबड़ा विधायक बेमेतरा शकुंतला मंगत साहू अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बेमेतरा,पंचु साहू उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद बेमेतरा,रानी डेनिम सेन, मनोज शर्मा , भूपेंद्र उपाध्याय मुख्य नगर पालिका अधिकारी, राजा लाल बंजारे जिला अध्यक्ष टी आर जनार्दन जिलाध्यक्ष सतनामी समाज बेमेतरा,वाई के डिंडोरे, रामकुमार भारती इंडियन पब्लिक स्कूल संचालक बेमेतरा,मोहन डांट,लखनलाल टोंड्रे संरक्षक ,भवन दास जांगड़ा की सुखी राम रात्रि जी संरक्षक देवीचंद डेहरे, कोमल मानदेव, प्रेम डेहरे, विजय डोरे अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष,हिरेश टंडन ,चतुर्वेदी सर मैंना देवी मांडले, पात्रे मैडम, पुष्पा अनंत, हेमलता नौरंगे, दामिनी डेहरे, राजकुमार सोनवानी, दिनेश बारले टोप लाल गेंड्रे, विष्णु प्रसाद गेंड्रे,ज्ञानी पात्रे, सुरेश नौरंगे सहित समाज के भंडारी साटी दार महिला पुरुष बच्चे काफी संख्या में मौजूद थे। सभी पहुंचे हुए अतिथि के द्वारा परम पूज्य महान संत शिरोमणि गुरु बाबा घासीदास जी के विचारों को आत्मसात करने का बात कही और कहा कि इस मंच में सभी समाज के लोग बैठे हैं और यही विचारधारा को परम पूज्य गुरु बाबा घासीदास जी ने कहा था की मनखे मनखे एक बराबर आज इस मंच में सभी समाज सभी जाति और धर्म के लोग एक साथ बैठकर अपनी विचारधारा को रख रहे हैं आज गुरु बाबा के विचारधारा की कल्पना साकार होते हुए नजर आ रहा है कहते हुए मुख्य अतिथि ने अपनी बात रखी और समाज के प्रति अपनी एकरूपता को व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के लिए हमेशा में संकल्पित होकर के एक पैर में खड़ा रहता हूं और समाज में जब भी सुख-दुख में पूछा जाता है तो मैं अवश्य ही समाज के प्रति अपने स्तर पर हर संभव प्रयास करता हूं और आगे भविष्य में करता रहूंगा कहा।

प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के ऐतिहासिक निर्णय… प्रेम डेहरे

समाज की जिम्मेदारों का कर्तव्य होता है कि वह गांव में जाकर लोगों को जागरूक करें और उनके भावी पीढ़ी के युवाओं को महिलाओं को बच्चों को शिक्षा संस्कार और समर्पण के लिए समाज में समर्पित भाव से आकर समाज हित देश हित में संकल्पित होकर काम करने का बात को प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज एक मुहिम बनाकर के गांव गांव जाकर लोगों को जागृति लाने का काम कर रही है इसमें सैकड़ो गांव का भ्रमण कर सैकड़ो गांव के लोगों को बैठक लेकर सामाजिक एकरूपता और एक जड़ता की मिसाल गढ़ चुके हैं और इस मामले और इस मसले में लगातार सामाजिक और नैतिक विचारधाराओं को लेकर गांव-गांव पहुंचकर प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज अपनी छवि अलग ही बना रहा है जहां पर बाबा जी के विचारों को घर-घर गांव-गांव पहुंचने का कार्य संकल्पित होकर के किया जा रहा है जहां पर बाबा की विचारधारा को आत्मसात करने के लिए वचनबद्ध करते हुए समाज के भंडारी,साटीदार एवं संतों महंतों को उसे विचारधारा को अमल करने और गांव के प्रत्येक सामाजिक घर में जाकर बाबा जी के बताए रास्तों पर चलने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है जिससे समाज में नहीं क्रांति और उन्नति का प्रतीक स्पष्ट दिखाई दे रहा है भावी पीढ़ी पर इनका निर्णय समाज की ओर से छान के आएगा।

सामाजिक एकता के सूत्र में पिरोने का काम कर रहे हैं प्रगतिशील सतनामी समाज… लखन लाल टोंड्रे जी संरक्षक,

समाज में सैकड़ो संगठन हजारों संगठन हो सकते हैं किंतु विचार एक होनी चाहिए और इस विचार के माध्यम से जिस तरीके से महान संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी ने एक कंठी के रूप में समाज को पिरोने के काम किया उसको समाज के लोगों को एक सूत्र में लाने के लिए प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज कर रहा है और उसी के नेतृत्व में समाज आज बेहतर नई दिशा की ओर अग्रसर होते नजर आ रही है इंतामम विकास और समाज में एकरूपता का मिसाल के रूप में प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज अपनी एक छटा व नई पहचान स्थापित कर रहा है।

समाज में कांति लाने के लिए शिक्षा के साथ संस्कार बेहद जरूरी …मोहन डांट सामाजिक कार्यकर्ता

गांव-गांव में जाकर सामाजिक चेतना और जागृति लाने के लिए प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के कार्यकर्ताओं के द्वारा लगातार निर्णय लेते हुए समाज के लोगों को जागृत करने तथा समाज को एक नई दिशा में लाने के लिए लगातार कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है जिसमें विशेष रूप से राजा लाल बंजारे एवं उनके पूरी टीम को श्रेय जाता है आज हमें गर्व महसूस होता है कि समाज कम से कम एक मुखिया के नेतृत्व में चलने को तैयार हैं और भावी पीढ़ी में इस तरीके से बेहतर समाज को एक नई दिशा में ले जाकर समाज को विकास की ओर अग्रसर जरूर करेंगे यही आशा और उम्मीद के साथ बहू नवागांव रोड स्थित जय स्तंभ इस बात का सत्यता को स्थापित और यादगार करता रहेगा।

संघर्ष से आखिर रंग आ ही जाता है… वाय के डिंडोरे

लगातार सतनामी समाज के लोगों के द्वारा बैठने तक के लिए भी सामूहिक व्यवस्था कहीं पर भवन नहीं था किंतु लगातार सतत प्रयास से आज बेमेतरा जिले की पावन भूमि बहू नवागांव रोड स्थित सतनाम धाम पर लगभग 25 लाख रुपए की लागत से विशाल भवन का निर्माण कार्य बड़े ही तेजी के साथ चल रहा है साथ ही कार्यक्रम हेतु रंगमंच का निर्माण कार्य में लगातार तीसरी बार राशि बढ़ाकर निर्माण कार्य को बेहतर संयोजित तरीका से बनाने का बात कही गई और निर्माण कार्य जारी है इससे बड़ी खुशी और क्या हो सकती है समाज की प्रतिष्ठित स्थल में से एक गिरोधपुरी धाम जो बाबा जी की प्रतीक चिन्ह जोड़ा जाए स्तंभ जहां पर सबसे उंचे जय स्तंभ का निर्माण कार्य गिरोधपुरी में किया गया है जिनकी मॉडल के स्वरूप में प्रतीक चिन्ह के रूप में बहु नवागांव रोड स्थित नगर को पहचान अपनी अलग छटा ही बिखर रही है। जिनके लिए समाज के सभी प्रबुद्ध लोगों की मेहनत ने आज रंग लाई है और हम गर्व से कह सकते हैं कि हमारे भावी पीढ़ी इस अमूल्य योगदान को कतई ही नहीं भूल पाएंगे।

सामाजिक जागरूकता की ओर अग्रसर सतनामी समाज … मैना देवी मांडले

निष्पक्ष और निर्भीक समाज की बात को बेबाकी से रखने के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले राजा लाल बंजारे के नेतृत्व में आज बेमेतरा जिले में विकास कार्यों की लड़ी लगी हुई है उनके नेतृत्व में प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के बैनर तले बेमेतरा जिले में सतनामी समाज की धरोहर के रूप में वार्ड नंबर एक बहू नवागांव रोड पर स्थित समाज का प्रतिक चिन्ह के रूप में गिरौदपुरी के तर्ज पर बने जय स्तंभ का लोकार्पण किया गया जिनका मुख्य अतिथि के रूप में बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा पहुंचकर समाज को संबोधित किया साथ सतनामी समाज को हमेशा वह अपना समझ कर काम करते हैं कहते हुए कहा कि सतनाम शब्द नहीं नाम है कहते हुए बतलाया की गुरु ग्रंथ में सतनाम मिल जाता है कबीर साहब जी के अनुयाइयों द्वारा भी सतनाम नाम की सुमिरन सुनने में आता है अर्थात सत्य अजर अमर नाम है कहा।

नारीकेत समाकारा: दृशयंते खलू सज्जना: आन्येन बद्रीकाकारठाकुर प्रसाद जोशी

एक फल के उदाहरण दुष्ट और ज्ञान की पहचान का ज्ञान सिर्फ मिलता है गुरु वचन में

जिस तरह संत महात्मा के सिर व दाढ़ी मुंछ वह रंग रूप को देखकर उनकी स्वभाव को नही पहचान किया जा सकता जब तक की उनके आत्म विचार को ना सुना जाए तब तक ठीक उसी तरह ही नारियल जटा जुट से घीरा हुआ होता है उनकी हृदय की अमृत उनकी जटा को हटाकर उनकी अंदर को कोमल व मीठा जल प्राप्त किया जा सकता है उनकी बाहरी आवरण से उनकी अंदर की स्वभाव पता नहीं लगा सकते हैं। साधु महात्मा के पास जाने से ज्ञान मार्ग की प्राप्ति होती है ,वहीं बेर का फल दिखने में सुंदर दिखता है उसको हासिल करने जाते हैं तो कांटा हमें नोचता है तकलीफ सहन कर उसे तोड़ लाते तो है किन्तु उनकी अंदर से कीड़ा लगा हुआ होता है ठीक उसी प्रकार दुर्जन व्यक्ति का स्वभाव होता है इसलिए हमें अच्छे बुरे का ज्ञान परखकर मानव आचरण को चरितार्थ करना चाहिए जो सदगुरु प्रत्येक मनुष्य को ज्ञान की राह दिखाकर अच्छे और बुरे लोगों की पहचान करने की ज्ञान देकर हमें अपनी जीवन में उनके द्वारा बतलाए गए विचारों को आत्मसात करना चाहिए। राज महंत ठाकुर प्रसाद जोशी जी ने समाज को सम्बोधित करते हुए बताया कि प्रत्येक गांव में तालाब में अलग-अलग घटना हो सकता है किंतु तालाब एक रहता है ठीक उसी प्रकार से समाज में अलग-अलग स्थान पर जय स्तंभ या लोग मान सकते हैं किंतु सामाजिकता की जब भावना आती है तो समाज एक रूप में आकर समाज के अनुसरण में काम करने लगते हैं इसे फुट नहीं बल्कि एकता के नजरिए से दिखना चाहिए।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *