श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष शफी अहमद लगातार भटगॉव विधानसभा के दौरे पर, मौके पर कर रहे समस्याओं का निराकरण।
श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष शफी अहमद लगातार भटगॉव विधानसभा के दौरे पर मौके पर कर रहे समस्याओं का निराकरण
सूरजपुर श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष शफी अहमद लगातार भटगॉव विधानसभा के दौरे पर हैं और लोगों के बीच पहुंचकर उनकी समस्या को सुनकर तत्काल निराकरण कर रहे हैं सफी अहमद के पहुंचने की जानकारी मिलते ही लोगों का हुजूम इकट्ठा हो जाता है और अपनी समस्याओं से अवगत करता है जिसे सफी अहमद तत्काल अधिकारियों से बात कर उनकी समस्या को दूर करने का प्रयास करते है जिस तरह से बिहारपुर से सिलसिली तक पहुंचकर लोगों की समस्या सुनना और उसे दूर करने का प्रयास करने से यहां के लोगो का विश्वास सफी अहमद की तरफ बढ़ता जा रहा है कोई नेता तो है जो हमारे लिए 24 घंटे खड़े रहते हैं और हर सुख दुख में हमारे लिए लड़ाई लड़ते हैं लगातार उनकी सक्रियता बढ़ने से भटगॉव विधानसभा से कांग्रेस की तरफ से मजबूत दावेदार माना जा रहा है जिस तरह से कई वर्षों से भटगॉव विधनसभा में सेवा के रूप में काम कर रहे है इसका असर भी अब देखने को मिल रहा है और यह की जनता अब इनके लिए खुल के सामने आ गई है और कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवार बनाने की मांग क रहे है आज शफी अहमद धरती पारा करकोली और पंचयात पहुचे और लोगों का समस्या सुना इस दौरान गांव के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया सफी अहमद ने राज्य सरकार के योजनाओं की जानकारी वहां पर पहुंचे ग्रामीणों को दिया और किस तरह से कांग्रेस की सरकार सबका विकास कर रही है इसका जानकारी सब को दिया।