आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पद नियुक्ति को लेकर कलेक्टर में शिकायत
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पद नियुक्ति को लेकर कलेक्टर में शिकायत
वरीयता के आधार पर ना अंक और ना ही नियुक्ति दिए जाने का आरोप-
परियोजना अधिकारी एवं चयन सदस्यों पर उठ रहे सवाल
उमाशंकर दिवाकर गर्वित मातृभूमि बेमेतरा/नवागढ़ – छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के नवागढ़ परियोजना क्षेत्र अंतर्गत लगातार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका की भर्ती में घोर लापरवाही बरती जा रही है पात्र हितग्राहियों को उचित स्थान देने के बजाय जानबूझकर लापरवाही करते हुए गलत तरीके से दूसरे को नियुक्ति दिए जाने की मामला तूल पकड़ लिया है बहर हाल इस मामले को लेकर शिकायतकर्ता दुर्गा पाठक पति संतोष पाठक ग्राम मेहना पोस्ट संबलपुर थाना नांदघाट तहसील नांदघाट जिला बेमेतरा छत्तीसगढ़ निवासी के द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद हेतु परियोजना कार्यालय नांदघाट में आवेदन जमा किया गया वरीयता सूची में तीसरे स्थान पर नाम था जबकि गीतांजलि पिता मोतीलाल का स्थान प्रथम स्थान पर जो उसे जाति तथा गरीबी रेखा के अंक नहीं दिया गया जिनमें वजह से आवेदन पत्र के साथ में जाति प्रमाण पत्र तथा गरीबी रेखा प्रमाण पत्र जमा किया गया दावा आपत्ति के दौरान दर्ज कराने के बाद भी 2011 की गरीबी रेखा प्रमाण पत्र जमा किया गया जबकि गरीबी रेखा की उसकी माता का नाम 2002-3 तथा 2011 में गरीबी रेखा सूची में नाम नहीं है उसके बावजूद भी फर्जी दस्तावेज के आधार पर गरीबी रेखा का अंक दिया गया है कह लिखित शिकायत पर स्पष्ट शिकायत में गीतांजलि द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद के आवेदन फार्म जमा करते समय गरीबी रेखा 2002 व 3 तथा 2011 का कोई भी दस्तावेज संलग्न नहीं किया गया आपत्ति के बाद भी इस गरीबी रेखा का अंग दिया गया है जो सर्वथा गलत है जिससे बात स्पष्ट होता है कि विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत के साथ ही उनकी नियुक्ति में घोर लापरवाही बरती गई है जिसमें उच्च जांच कर दोषियों के खिलाफ में कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए जिला कलेक्टर तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नवागढ़ के समक्ष में लिखित शिकायत कर उचित कार्यवाही की मांग रखी है।