शहर के सभी 18 वार्डों में जन भागीदारी के साथ मनाया गया ’स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम
शहर के सभी 18 वार्डों में जन भागीदारी के साथ मनाया गया ’स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/01 अक्टूबर 23/ सूरजपुर शहर में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम अंतर्गत आज नगर वासियों एवं नगर पालिका परिषद द्वारा स्वच्छता मुहिम युद्ध स्तर पर चलाई गई। विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता कार्यक्रम के तहत साफ- सफाई की गई एवं प्लास्टिक मुफ्त शहर बनाने की मुहिम छेड़ी। जिसके अंतर्गत पुराना बस स्टैंड में अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सूरजपुर श्री के के अग्रवाल, सी.एम.ओ मुक्त सिंह चौहान , वार्ड पार्षद एवं शहर के नागरिकों द्वारा वृहद साफ-सफाई कर चौपाटी को साफ एवं स्वच्छ बनाया गया, जिस उपरांत मानव सेवा संस्थान के कार्यकर्ता उपस्थित रहे । दुलही तालाब का जीर्णाेद्धार कार्य को और प्रगति देते हुए तालाब के अधिकांश जलकुंभी को साफ किया गया जिस उपरांत गिरधारी साहू , बंटी बंसल ,प्रवेश गोयल एवं स्कूली बच्चों उपस्थित रहे । विभिन्न कार्यक्रमों में गायत्री परिवार द्वारा नया बस स्टैंड जेलपारा में साफ सफाई, एन.सी.सी कैडेट द्वारा स्टेडियम ग्राउंड बड़कापार पार्वती घाट एवं स्टेडियम साफ सफाई, महगावा स्कूल के छात्रों द्वारा कब्रिस्तान के समीप साफ सफाई, संत रविदास समूह के द्वारा कृष्ण कुंज की साफ सफाई, बालाजी स्व-सहायता समूह द्वारा लंकापारा में साफ सफाई आदि कार्यक्रमों द्वारा सभी 18 वार्ड में, वार्ड पार्षदों की अध्यक्षता में साफ सफाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया।