December 23, 2024

बोरतरा में आखिर कब होगा पंचायत भवन का निर्माण… रज्जू यादव सरपंच प्रतिनिधि…

बोरतरा में आखिर कब होगा पंचायत भवन का निर्माण… रज्जू यादव सरपंच प्रतिनिधि…

गर्वित मातृभूमि (बिनोद कुमार)बेमेतरा/नवागढ़:- आम सभा बैठक लेने तथा पंचायत की विभागीय कामकाज के लिए स्थाई पंचायत भवन नहीं होने से ग्राम पंचायत को झेलनी पड़ रही है समस्या यह विगत लगातार शिकायत देने के बावजूद भी निर्माण कार्य को अनदेखा किया जा रहा है जिनके चलते पंचायत के विकास कार्यों में गति नहीं आ रही है बहरहाल इस मामले को लेकर जनपद पंचायत नवागढ़ एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी राजस्व नवागढ़ के अलावा जिला कलेक्टर सहित विभिन्न विभाग के अधिकारियों को उनकी सूचना दी गई और मांग पत्र भी प्रस्तुत किया गया वहीं दूसरी ओर पूर्ण जर्जर भवन को डिस्मेंटल करने के लिए कहा गया था किंतु आज तक उक्त जर्जर भवन को डिस्मेंटल भी नहीं किया गया और ना ही नवीन ग्राम पंचायत भवन का निर्माण कार्य भी नहीं कराया गया जिनके चलते पंचों एवं विभागीय अधिकारियों की पंचायत आने एवं विभिन्न सरकारी काम काज करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है वही आपको बता दूं की पंचायत भवन नहीं होने की वजह से पंचायत में बैठक लेने एवं विभागीय कामकाज की समुचित व्यवस्था नहीं होने पर दस्तावेजों की गुम हो जाने जैसे गम्भीर समस्या को लेकर पंचायत के सरपंच और पंच प्रतिनिधियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आशा और विश्वास लगाए बैठे हैं की प्रशासन जल्द ही नवीन ग्राम पंचायत भवन निर्माण कार्य करेंगे कहके किंतु प्रशासन ही आंख मूंदकर बैठा हुआ है जिनके चलते पंचायत के कार्यों में गति नजर नहीं आ रही है बहर हाल ग्राम पंचायत बोरतरा में ग्राम पंचायत का नवीन भवन बन पाता है या फिर यूं ही कागजों पर ही सिमट के रह जाएगा यह जांच का विषय बना हुआ है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *