December 22, 2024

विधायक राजा कमलेश शाह

➡️विधायक राजा कमलेश शाह ने हर्रई नगर की बबली, झरने, जवारे विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया

🖊️हरिओम नेमा.8989757918

➡️विधायक शाह ने तत्काल नगर परिषद हर्रई के अधिकारी को निर्देश दिया ,,,,,,यहां पर तत्काल साफ सफाई होना चाहिए

➡️बबली और झरने हमारा इतिहास एवं पूर्वजों की धरोहर है ,,,,,इसको बचाए रखना है

➡️विधायक शाह ने कई अनियमितता देख ,,,,रंगमंच अन्य कार्य के लिए राशि नगर परिषद हर्रई को उपलब्ध कराऊंगा

➡️बटकाखापा हर्रई— अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह ने किया हर्रई नगर के बावली झरने एवं जवारे विसर्जन का स्थल निरीक्षण आज अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह के द्वारा पुरानी बाबली झरने एवं नगर के जवारे विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया गया अमरवाड़ा विधायक के द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी शीतल भलावी एवं सब इंजीनियर सतीश डेहरिया को निर्देशित किया गया कि यहां पर तत्काल साफ सफाई होना चाहिए .बाबली और झरने हमारा इतिहास एवं पूर्वजों की धरोहर है और इस को बचाए रखना हम सब की जवाबदारी है श्री शाह ने कहा यहां नगर के जवारे विसर्जन भी होते हैं एवं नगरवासी यहां धूप पर खड़े रहते हैं जिन की व्यवस्था के लिए तत्काल यहां पर बड़े रंगमंच बनाए जाए जिसकी राशि में नगर परिषद हर्रई को उपलब्ध कराऊंगा आवागमन के साधन के लिए यहां करीब 100 मीटर रोड एवं नाली की भी यहां आवश्यकता है नगर परिषद के द्वारा मुझे प्रस्ताव स्टीमेट दिए जाएं उसके लिए भी मैं तत्काल राशि नगर परिषद हर्रई को उपलब्ध कराऊंगा अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश प्रसाद ने कहा यहां गर्मियों में भी पानी का भरपूर भंडार है इसका उपयोग पूर्व में नगर वासियों के द्वारा किया जाता था इसका शुद्धिकरण एवं साफ सफाई होती है तो पुनः नगर वासियों को इसका फायदा होगा नगर वासियों की बहुत दिनों से इस स्थल सौन्दरीकरण की मांग विधायक कमलेश शाह क के समक्ष रखी जाती थी जिसे आज स्थल का निरीक्षण कर कमलेश शाह ने आश्वासन दिया कि जल्द इस स्थल का सौन्दरीकरण किया जाएगा अमरवाड़ा विधायक ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देश दिया कि इस धरोहर का देखरेख आपके अधिकारी एवं कर्मचारी लगातार करते रहे एवं यहां की साफ सफाई की व्यवस्था लगातार होते रहना चाहिए अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह ने कहा कि नगर का विकास हम सबकी बराबर की जवाबदारी है हमारा नगर स्वच्छ रहे साफ रहे इसके लिए चाहे कांग्रेस हो चाहे भाजपा हो अन्य जनप्रतिनिधि सबको मिलजुल कर एक होकर नगर के विकास के लिए कार्य करना होगा अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह के साथ नगर के भाजपा के वरिष्ठ नेता शंभू दयाल साहू नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रेम कुमार साहू कांग्रेस पार्टी के समन्वयक अशोक ठाकुर भोला चौरसिया युवक कांग्रेस के मीडिया प्रभारी मोनू रजक मुख्य नगरपालिका अधिकारी शीतल भलावी थाना नगर निरीक्षक हर्रई केके त्रिवेदी एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

✍️हरिओम नेमा पत्रकार अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र बटकाखापा हर्रई

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *