December 23, 2024

बेरला में जन सहयोग से 21121 स्वच्छता दीप जलाकर स्वच्छता का सन्देश दिया

बेरला में जन सहयोग से 21121 स्वच्छता दीप जलाकर स्वच्छता का सन्देश दिया

गर्वित मातृभूमि (बिनोद कुमार)बेमेतरा:- बेमेतरा 2 अक्तूबर 2023/- भारत सरकार, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय एवं नगरीय प्रशासन विकास विभाग छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार नगर पंचायत बेरला में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 15 सितम्बर से लगातार चलाया जा रहा। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री वनिष दुबे की मंशा एवं नोडल अधिकारी श्री मयंक राठौड़ के मार्गदर्शन पर शहर को कचरा मुक्त बनाने की दिशा में गांधी जी के स्वच्छ भारत के संदेश को लोगों तक पहुंचाने तथा शहर की स्वच्छता में नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने गांधी जयंती के अवसर पर नगर के वार्ड क्रमांक 8 स्थित माता शीतला मंदिर प्रांगण शीतला तालाब में जन सहयोग से 21121 स्वच्छता दीप जलाकर स्वच्छता का सन्देश दिया गया। स्वच्छता दीप समारोह में निकाय के जनप्रतिनिधियों के साथ स्व सहायता समूहों, व्यापारी बंधुओं एवं स्कूल कॉलेज के बच्चों का विशेष सहयोग मिला। स्कूली बच्चों के द्वारा रंगोली के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया गया जिसे प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में स्वच्छता ही सेवा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें स्वच्छता श्रमदान में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले संस्था एवं नागरिकों को सम्मानित किया गया तथा कार्यक्रम में शामिल समस्त नागरिकों को स्वच्छता शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में नगर पंचायत के अध्यक्ष श्री रासबिहारी कुर्रे, उपाध्यक्ष श्री भारत भूषण साहू, सभापति श्री राजेश दुबे, श्री प्रमोद गौसेवक, श्री सुनील जैन, श्रीमती रीना बघेल नेता प्रतिपक्ष श्री मानक चतुर्वेदी, समस्त पार्षदगण, एल्डरमैनगण, नगर पंचायत कर्मचारी श्री ओमप्रकाश शाकार, श्री अजीत वर्मा, श्री प्रेमपकाश राजपूत, श्री विपुल चौबे, श्री सुभाषचंद्र सोनी, श्री उपेन्द्र बंजारा, श्री दीपक बंजारे, श्री रामसेवक शर्मा, श्री लीला राम सूर्यवंशी, श्री अरुण चतुर्वेदी, श्री खेमराज साहू, वार्ड की स्व सहायता समूह के सदस्यगण, स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर, स्कूल कॉलेज के शिक्षकगण, विद्यार्थीगण, व्यापारी संघ, स्वच्छता दीदियाँ एवं नागरिकगण बड़ी संख्या में शामिल हुए।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *