आम आदमी पार्टी की 10 गारंटी। कैम्पेन के जरिये डोर टू डोर पहुंचाने की बनी रणनीति.
आम आदमी पार्टी की 10 गारंटी कैम्पेन के जरिये डोर टू डोर पहुंचाने की बनी रणनीति
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/2023 के आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी भी पूरी तरह से तैयार दिख रही है।आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ में भी दिल्ली पंजाब की तरह गारंटी कार्ड जारी किया है।
आम आदमी पार्टी के गारंटी कार्ड को लेकर पार्टी के नेता कोषाध्यक्ष अंजय जैन के नेतृत्व में प्रेमनगर विधानसभा में गांव गांव जाकर अपनी योजनाओं का प्रचार प्रसार कर रहे है। एवं सत्ता में आने पर गारंटी पूरा करने का आश्वासन दे रहे हैं।
आप के कोषाध्यक्ष एवं पूर्व प्रत्याशी अंजय जैन ने अपने संबोधन में कांग्रेस बीजेपी को खूब कोसा कहा कि आज भी ज्यादातर गांव की सड़क बिल्कुल खराब है स्कूलों की हालत बहुत ही खराब है सिर्फ दोनों सरकारों ने मिलकर भ्रष्टाचार कर जनता के पैसा को लुटा है। और आरोप लगाया कि राजनीतिक दल अपने घोषणा पत्रों में जो घोषणाएं करते हैं बाद में उन्हें भूल जाते हैं।लेकिन यह केजरीवाल की गारंटी है जो पूरी की जाएगी, इसके साथ ही उन्होंने लोगों से कहा कि बीजेपी और कांग्रेस को पर्याप्त अवसर दिए हैं आपने दिल्ली और पंजाब में हमारी सरकार के काम को देखा है हम सभी गारंटी पूरी करेंगे।
अंजय जैन के साथ इस कार्यक्रम में जिला सचिव रवि जायसवाल ब्लॉक अध्यक्ष मिनी रामां महिला विंग उपाध्यक्ष प्रतिभा मानिकपुरी जिला सोशल मीडिया प्रभारी इब्राहिम अंसारी देवानंद चौधरी लालमं एवं अन्य नेता भी मौजूद थे उन्होंने भी बीजेपी कांग्रेस को अपने निशाने पर लिया।
आम आदमी पार्टी के 10 गारंटी
रोजगार की गारंटी,कर्मचारी वर्ग को गारंटी,शिक्षा की,गारंटी बिजली की गारंटी,भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़,तीर्थ यात्रा की गारंटी,बेरोजगारी भत्ता, महिलाओं को गारंटी,शहीद सम्मान राशि, स्वास्थ्य की गारंटी,