गोंगपा ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट घेराव का ऐलान किया
गोंगपा ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट घेराव का ऐलान किया।
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी सूरजपुर जिला इकाई के नेतृत्व में जनहित मांगों को लेकर 4/10/2023 (बुधवार) को भैयाथान से रैली निकालकर सूरजपुर कलेक्टर कार्यालय की घेराव करेंगी। जिलाध्यक्ष रामअधीन पोया ने बताया कि सूरजपुर जिले के जनपद पंचायत ओड़गी, प्रतापपुर, प्रेमनगर व अन्य ब्लॉकों सहित जिले भर के समस्त किसानों को जो 13 सितम्बर 2005 के पूर्व से वन भूमि में काबिज़ अनुसूचित जनजाति , जनजाति एवं अन्य परम्परागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम 2006 व 2008 संसोधित अधिनियम 2012 के तहत विधिवत वन अधिकार पत्रक पट्टा प्रदान किया जाना था। लेकिन जिले के हजारों किसानों को आज भी शासन-प्रशासन के लापरवाही के कारण पट्टा नहीं मिल पाया है और ओड़गी भैयाथान के किसानों का वन भूमि पट्टा प्रकरणों को लंबित रखा गया है। जिसमें किसानों को शासन की योजनाओं से वंचित होना पड़ रहा है वहीं ग्राम सभा द्वारा प्रकरणों को अच्छी तरह से जांच एवं अवलोकन कर वन भूमि पट्टा पात्र किसानों की अनुमोदन प्रस्ताव पारित किया गया है लेकिन कई वर्षों से फाईल जनपद पंचायत कार्यालय व जिला मुख्यालय में जमा पड़ा हुआ है। जिससे शासन – प्रशासन द्वारा किसानों के अधिकारों व ग्राम सभा को नजर अंदाज किया जा रहा है वहीं जिला महासचिव चन्द्रदीप कोर्चो कहा कि जिले के सम्पूर्ण आम किसानों में भारी आक्रोश हैं। वहीं जिन किसानों को वन भूमि पट्टा मिला है उन सभी किसानों के बी.1, खसरा, नक्शा, भुईया एप्स पर ऑनलाइन किया जाए, ओड़गी तहसील अंर्तगत वन अधिकार पत्रक प्राप्त किसानों को ऋण पुस्तिका प्रदान करें। वहीं ओड़गी अंर्तगत ग्राम कर्री एवं कुप्पी में पक्की सड़क नहीं होने से ग्रामवासियों को आवागमन के लिए परेशानी होती है जिले के सम्पूर्ण विकास खण्डों पर पांचवी अनुसूची एवं पेसा कानून का उलंघन किया जा रहा है। वहीं बड़ा मामला ग्राम पंचायत पोड़ीपा में सरपंच, सचिव के द्वारा बिना पंच बैठक, ग्रामसभा प्रस्ताव, फर्जी बिल भाउच्चर लगाकर 14 वां वित्त की राशि 2412000 (चौबीस लाख बारह हजार रुपए) का भ्र्ष्टाचार किया गया है जिसको लेकर ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी सूरजपुर को लिखित शिकायत किया।लेकिन प्रशासन के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया गया है गोंगपा तमाम जनहित मांगों एवं समस्या को लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय घेराव करने के लिए बाध्य होगी।