December 23, 2024

दो महीने में तीसरे दिवंगत शिक्षक परिवार का सहारा बना संयुक्त संवेदना योजना. दी गई एक लाख रुपये की संवेदना राशि.

दो महीने में तीसरे दिवंगत शिक्षक परिवार का सहारा बना संयुक्त संवेदना योजना

दी गई एक लाख रुपये की संवेदना राशि

मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर- सूरजपुर जिले में संचालित संयुक्त संवेदना योजना लगातार दिवंगत शिक्षक के परिवार को संबल प्रदान कर रहा है।विगत दो महीने के भीतर तीन शिक्षक साथी दिवंगत हो गए,जिनके परिजनों को एक-एक लाख रुपये की संवेदना राशि समिति द्वारा दी जा चुकी है।गौरतलब है कि अगस्त माह में हमारे शिक्षक साथी जागर साय पुहुप,सितंबर माह में श्रीमती रीता साहू व रामसाय पैकरा का आकस्मिक का निधन हो गया।पिछले माह ही दो दिवंगत शिक्षकों के परिजनों को एक- एक लाख रुपये की संवेदना राशि दी जा चुकी है,उसी तारतम्य में आज मा.शा.सिरसी में पदस्थ शिक्षक रामसाय पैकरा के दिवंगत होने पर उनकी धर्मपत्नी सुखमनिया पैकरा को संयुक्त संवेदना समिति द्वारा उनके निवास स्थान दवनसरा (दर्रीघाट) जाकर एक लाख रुपये की संवेदना राशि प्रदान कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
समिति संचालक सचिन त्रिपाठी ने बताया कि ये योजना विगत तीन वर्षों से संचालित है जिसमे पहले वर्ष 890, दूसरे वर्ष 991 व वर्तमान वर्ष में 1275 सदस्य है।योजना के नियमानुसार सदस्यों के दिवंगत होने पर उनके परिजनों को एक लाख रुपये की संवेदना राशि प्रदान की जाती है।अभी तक 11 दिवंगत शिक्षक साथियों के परिजनों को 11 लाख रुपये की संवेदना राशि दी जा चुकी है।
आज संवेदना राशि सौपने के दौरान राकेश शुक्ला, राधेश्याम साहू,मनोज कुशवाहा, सुरेंद्र दुबे,मो.महमूद, कृष्णा सोनी, मनोहर लाल गुप्ता, अजय राजवाड़े, संधारी देवांगन, कुलदीप सिंह, राज कुमार कुशवाहा, महेश पैकरा,भैया लाल सिंह, राजेश प्रसाद दुबे, बजरंग लाल गुप्ता, रामचरण सिंह, राम नंदन पैकरा, विजय पैकरा, विजय गुप्ता, रविकांत पैकरा, संतोष गुप्ता, संतोष यादव, सुश्री मंजू लाल, श्रीमती आरती लाल, रामरतन पैकरा,राम नारायण पैकरा, सुरित लाल पैकरा इत्यादि शिक्षक गण उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *