December 23, 2024

नौकरी एवं मुआवजा की मांग को लेकर चार दिनों से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी।

नौकरी एवं मुआवजा की मांग को लेकर चार दिनों से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी।

मो0 सुल्तान सूरजपुर

सूरजपुर/रामानुजनगर।भूमि अधिग्रहण के एवज में नौकरी एवं मुआवजा की मांग को लेकर पटना भूमि स्वामियों के द्वारा चार दिनों से सरपंच विमला मराबी के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।आंदोलन के चौथे दिन धरना प्रदर्शन की शुरुआत गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्र पर पुष्पांजली अर्पित करते हुए किया गया।
सरपंच विमला सिंह मराबी ने संबोधित करते हुए कहा कि एस.ई.सी.एल. विश्रामपुर क्षेत्र के आमगांव खुली खदान परियोजना हेतु ग्राम पटना के 930 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया है। भूमि अधिग्रहण के एवज में 464 रोजगार उत्पन्न हो रहा है। जिसमें एस.ई.सी.एल.के द्वारा
मात्र 40 रोजगार प्रदान किया गया है। शेष 424 रोजगार के नियुक्ति आदेश व शेष मुआवजा राशि लेने बैगर इस आंदोलन से नहीं हटेगें। लोग चार पांच साल से दफ्तर का चक्कर लगा लगा कर थक गये हैं। आंदोलनरत भूमि स्वामियों के समर्थन साल्ही सरपंच राजेंद्र पहुंचे और सभी का उत्साह वर्धन किया।
एस.ई. सी. एल .प्रबंधन के सब एरिया मैनेजर के द्वारा आंदोलनकारियो के समक्ष प्रस्ताव रखा कि 50 लोगों को नौकरी का नियुक्ति आदेश अक्टूबर माह के अंत तक दे दूंगा। शेष बाकी नौकरी और मुआवजा के दस्तावेज को आप लोगों के घर घर जा कर पूरा कराउंगा। एक महीना में आप लोगों को कुछ बदलाव दिखेगा। यह सब मैं झूठा वादा नहीं कर रहा हूँ आप चाहे तो लिखित में दे सकता हूँ इसके बाद भी
आपके मांगों को समय नहीं दे सका तो आप लोगों का मर्जी जो चाहे वो करना मैं कभी नहीं रोकुंगा।
परंतु सभी भूमि स्वामियों ने अपने मांगों पर अडिग हैं नौकरी नियुक्ति आदेश लेकर आईये हम आंदोलन बंद कर देगें। इस दौरान ग्राम के महिला ,पुरुष ,युवा ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *