छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता रैली निकालकर स्कूल प्रांगण में साफ सफाई अभियान चलाया गया।
छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता रैली निकालकर स्कूल प्रांगण में साफ सफाई अभियान चलाया गया।
गर्वित मातृभूमि (बिनोद कुमार)बेमेतरा/नवागढ़:- पंचायत नारायणपुर में स्वच्छता ही सेवा अभियान और स्वच्छता श्रमदान अभियान के अवसर पर रविवार को शासकीय प्राथमिक शाला व पूर्व माध्यमिक शाला में छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता रैली निकालकर स्कूल प्रांगण में साफ सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें गांव कि सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा एकजुट होकर स्कूल प्रांगण, महामाया प्रांगण, बाजार चौक, पंचायत भवन, तालाब, धार्मिक स्थलों और कार्यालय की साफ-सफाई की। जिससे गांव व स्कूल मंदिर तालाब व पंचायत साफ़- सुथरा हो सकें और गांव के लोगों को स्वच्छ वातावरण मिल सकें। साथ ही महिलाएं लोगों को नशापान से दूर रहने तथा किसी भी प्रकार का नशा नहीं करने की अपील की, समूह की महिलाएं शौचालय उपयोग करने लोगों को प्रेरित किया साथ ही पानी पाउच डिस्पोजल इत्यादि का समुचित उपयोग बाद डस्टबिन में डालने सहयोग करने लोगों को कहां,विदित है कि मुख्यमंत्री ने1 अक्टूबर को स्वच्छता श्रमदान अभियान के अवसर पर समस्त नागरिकों को समय निकालकर श्रमदान के इस अभियान में सहयोग की अपील की थी और गांधी जयंती के अवसर पर राज्य के हर गली-मोहल्ले को सेवाग्राम बनाने में अपना योगदान देने के लिए प्रयास करने का आव्हान किया था। इस दौरान स्वच्छता अभियान में सरपंच बिसाहू राम साहू, राजेश क्षत्री, अनीता साहू, कल्याणी साहू, शिवकुमारी दोणडे, कुंजलाल जायसवाल,रितेश कुमारी,करूणा जायसवाल,सुनील साहू,हेमराम साहू, सावित्री साहू, पुष्पा साहू,लता करुणा, ममता साहू, संतोष साहू,हेमकुमार साहू, दुर्गेश साहू,मलेशवर पटेल, सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।