मानस शक्ति केंद्र भिंभौरी में विराट संगीत मय पितर मानस महोत्सव सम्पन्न….
मानस शक्ति केंद्र भिंभौरी में विराट संगीत मय पितर मानस महोत्सव सम्पन्न….
उमाशंकर दिवाकर गर्वित मातृभूमि (बेमेतरा/बेरला) - पूरा विश्व पितर देव की आराधना में लगे हुए है ऐसे में जिला मानस संघ बेमेतरा के आह्वाहन सभी शक्ति केंद्र मजबूत हो सभी शक्ति केद्रो में रामायण का आयोजन हो जिससे व्याख्याकार एवं संगीत पक्ष से जुड़े हुए मानस पथिक को मंच प्रदान कर उनके अंदर छिपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाने का प्रयास किया जाए। उनको एक प्लेटफार्म दिया जाए ताकि वह भी प्रतियोगिता एवं सम्मेलन मंचों में अपनी प्रस्तुतीकरण दे सके उक्त अवसर में मानस शक्ति केंद्र भिंभौरी द्वारा भव्य मानस पितर महोत्सव एवम मानस संगोष्ठी का आयोजन किया गया कार्यक्रम प्रातः 9:00 बजे भगवान श्री रामचंद्र , आंजनेय हनुमान एवं समस्त ग्राम के देवी -देवता एवं हमारे पूर्वज पितरों को याद करके ग्राम के पुरोहित अजय शर्मा जी के द्वारा ग्राम सभा के अध्यक्ष कुंजलाल साहू ,टीकम सिंह वर्मा ,ग्राम पंचायत भिंभौरी के सरपंच माहेश्वरी खिवराज धीवर जनपद सदस्या मति चेतना वर्मा ,बबला वर्मा , मानस शक्ति केंद्र भिंभौरी के अध्यक्ष महाराज दिन धीवर, उपाध्यक्ष ,सुदामा साहू,सचिव गंगा निषाद ,कोषाध्यक्ष हीरालाल साहू ,वरिष्ठ संरक्षक भुलु राम वर्मा ,वरिष्ठ संरक्षक हरिश्चंद्र वर्मा, एवं वरिष्ठ जनों के कर कमल से पूजा अर्चना के पश्चात कार्यक्रम प्रारंभ हुवा जिसमे स्थानीय मानस मंडली श्री दिन मानस मंडली भिंभौरी ।
, जय शीतला मानस मंडली ढाबा ,श्री आदर्श शिवगंगा मानस परिवार गब्दा ,जय बजरंग मानस मंडली हरदी,नवदीप मानस मंडली पुराना लाटा ,श्रद्धा सुमन मानस मंडली पिरदा, शक्ति संगम मानस मंडली भिंभौरी ,जागृति मानस मंडली कोटा ,अखंड ज्योति मानस परिवार ढाबा, हरि शिव मानस मंडली सिलघट ,हरि ओम मानस मंडली देवसरा ,जय राम मानस मंडली हरदी ,शिव शक्ति मानस मंडली नया लाटा ,विधि हरिहर मानस मंडली भिंभौरी की संगीत मय प्रस्तुति हुवा सभी मानस मंडलिया एक से बड़कर थी एवम प्रस्तुति शानदार रही ,कार्यक्रम में शक्ति केंद्र अध्यक्ष प्राचार्य महाराज दिन धीवर जी की सेवा निवृत्ति होने पर शक्ति केंद्र एवम प्रखर कवि कमलेश वर्मा , दिलीप टिकरिहा द्वारा स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मान किया गया कार्यक्रम को जिला।मानस संघ के उपाध्यक्ष माखन साहू जी ने संबोधित किया एवम रामचरितमानस के माध्यम से हम लोगों ने अपने पूर्वजों ,पितरों को कथांजलि, भजनांजलि पुष्पांजलि,के माध्यम श्रद्धा तर्पण कर पितरों के प्रतिआपना भाव समर्पित करने का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ कहा कार्यक्रम का संचालन महाराज दिन धीवर , कमलेश वर्मा ,गोपाल धीवर , सुरेंद्र देवदास जी ने किया शक्ति केंद्र भिंभौरी के पावन मंच में जिला मानस संघ बेमेतरा के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष शिव साहू भैय्या,कोषाध्यक्ष ,छगन साहू, वरिष्ठ सलाहकार ,मदन लाल सिन्हा, जिला संयोजक,देवलाल सिन्हा जी, अंशु साउंड सर्विस के प्रोपराइटर भाई गजेंद्र वर्मा भाई, धनेश वर्मा ,भाई विष्णु साहू ,उपाध्यक्ष भाई , चेतन साहू संरक्षक , राजेन्द्र कुमार झा, राजेन्द्र कुमार वर्मा ,मोतीलाल साहू,रामगोपाल धीवर ,सुरेंद्र कुमार देवदास ,सतीश कुमार देवदास, विनोद साहू , दिनेश कुमार पाटिल,प्रकाश पाटिल ,करण धीवर,छतराम यादव , रुखुम साहू सहित बड़े संख्या में मानस पथिक उपस्थित थे ।।