January 12, 2025

धमतरी जिला के पदाधिकारी का मनोनियां हुआ

धमतरी जिला के पदाधिकारी का मनोनियां हुआ

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला इकाई धमतरी का सामान्य सभा बैठक सम्पन्न

उमाशंकर दिवाकर गर्वित मातृभूमि रायपुर/धमतरी – अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ के महासचिव किशोरी लाल साहू, उपाध्यक्ष खेमचंद निषाद, देवेंद्र डडसेना, नंदकुमार साहू , संतोष कुमार साहू के द्वारा धमतरी जिला के पदाधिकारी का मनोनियां हुआ जिसमें जिला संगठन में नए कार्यकारणी का गठन किया गया।।
धमतरी जिले के पूर्व सैनिक संगठन के नए अध्यक्ष के रूप में चेतन कुमार सिन्हा को मनोनीत किया गया जोकि अगले तीन सालों तक धमतरी जिले का नेतृत्वकर्ता होगा।। पूर्व में जिलाध्यक्ष के पी साहू जी थे जिन्हे अब संरक्षक का दयित्व दिया , मार्गदर्शक के रूप में मुरारी लाल साहू , संयोजक के रूप में सूबेदार मेजर ऑर्नरी कैप्टन (रिटायर) रमेश कुमार साहू जी को और उपाध्यक्ष के रूप में खिलावन साहू, सचिव के रूप में उत्तम कुमार देवांगन, सहसचिव के रूप में ओ पी साहू कोषाध्यक्ष के रूप में चंद्र कुमार यदु ,मीडिया प्रभारी के रूप में कुमार सिन्हा, का मनोनयन किया गया । कार्यक्रम मे प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ जिले के सभी पूर्व सैनिक समान्य सभा में उपस्थित रहे ।।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *