जिला मानस संघ का अध्यक्ष बने…भागवत
जिला मानस संघ का अध्यक्ष बने…भागवत
उमाशंकर दिवाकर गर्वित मातृभूमि (बेमेतरा) – विदित हो की जिला मानस संघ बेमेतरा की बैठक सिंघौरी में आयोजित किया गया इस महत्वपूर्ण बैठक में जिले के वरिष्ठ मानस पदाधिकारीयों की उपस्थिति में पूर्व में मनोनित जिला अध्यक्ष अनिल रजक जी की निस्काशन के पश्चात इस्तीफा स्वीकार किया गया एवम संघ की आगे गतिविधियो के क्रियान्वयन के लिए जिला के उपाध्यक्ष भागवत निर्मल कर जी को सर्व सम्मति से अध्यक्ष मनोनित किया गया बैठक में संघ की मजबूती एवम चले हम शक्ति केंद्र की ओर पर भी चर्चा हुवा एवम आगामी आने वाले दिनों में जिले के समस्त शक्ति केंद्रों में मानस संगोष्ठी आयोजन कर शक्ति केंद्र को मजबूती बनाने पर चर्चा हुवा ।।बैठक में मुख्य रूप से संघ के सचिव दिलेंद्र साहू , रिझन सेन जी ,डा ओंकार चंद्राकर, छगन साहू , मदन सिन्हा , संतोष शर्मा , शिव साहू , देवराम साहू जी ( पार्षद) , मनहरण साहू जी, रमऊ चक्रधारी , चंदू साहू ,सुनील साहू , सतीश यदु,देवलाल सिन्हा , एम आर ध्रुव ,नारायण निषाद ,राजेश वैष्णव , नरेंद्र जय सवाल, रमेश पाटिल ,श्रवन कुमार , सेवक साहू ,तुलसी साहू ,झगगर साहू ,डालचंद साहू , गजेंद्र वर्मा ,विष्णु साहू ,बिहारी लाल यादव , बल्लू राम , किसन साहू , बलदेव साहू ,अशोक कुमार, नारद साहू ,रोहित साहू ,संतोष रजक , दुकालू राम ,मनोज वर्मा , बल्लू साहू सहित बड़े संख्या में मानस पथिक उपस्थित थे ।।