संजय कुमार साहू बिरमताल के बने भटगांव विधानसभा प्रभारी
संजय कुमार साहू बिरमताल के बने भटगांव विधानसभा प्रभारी
मिथलेश ठाकुर (गर्वित मातृभूमि) सूरजपुर
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर छात्तिसगढ़ कांग्रेस सेवा दल द्वारा समस्त विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रभारी कार्यकर्ताओं की की सूची जरी की है जिसमे बिरमताल निवासी सक्रिय कार्यकर्ता संजय कुमार साहू को कांग्रेस सेवादल के भटगांव विधानसभा प्रभारी पद सौपी गई है उक्त नियुक्ति से बिरमताल खडगवा जूर बंजा नवापारा शिवप्रसादनगर समेत क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता में हर्ष व्याप्त है सभी कार्यकर्ता पार्टी के प्रचार प्रसार में जुट गये है .