पांडवपारा झिलमिली में गणेश पूजा के झांकी में शामिल हुए भैयालाल राजवाड़े
पांडवपारा झिलमिली में गणेश पूजा के झांकी में शामिल हुए भैयालाल राजवाड़े
मिथलेश ठाकुर (गर्वित मातृभूमि) कोरिया
दिनांक-27/09/2023 गणेश पूजा समिति पांडवपारा के द्वारा जागरण एवम झाकी आयोग में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े और पांडवपारा माइंस मैनेजर भूपेन्द्रनाथ पांडे, झिलिमिली माइंस मैनेजर संजय सिंह, धर्म जागरण कोरिया प्रमुख संदीप साहू और अन्य लोग भी शामिल हुए समिति से सदस्यो का नाम अविनाश सिंह, अविनाश बर्मन, विजय सिंह, हर्षित पटेल, अभिषेक गौतम, सिद्धार्थ गौतम, विशाल सिंह, राहुल केवट, प्रवीण जायसवाल, रोशन सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे
जागरण के लिए शहडोल के ओम शै मां जागरण ग्रुप आया था जिसका भजन गायक, शुभम गुप्ता, भजन गायिका अचल शुक्ला, भजन गायक गौरव तिवारी, भजन गायिका अंतरा शुक्ल मुख्य रूप से सामिल रही