2 अक्टूबर गांधी जयंती के शुभ अवसर पर गांव में चला स्वछता अभियान
2 अक्टूबर गांधी जयंती के शुभ अवसर पर गांव में चला स्वछता अभियान
गर्वित मातृभूमि (बिनोद कुमार)बेमेतरा/नवागढ़:- बेमेतरा जिले के नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 2 अक्टूबर गांधी जयंती को लेकर गांव गांव में चला स्वछता अभियान वही ग्राम पंचायत रूसे के आश्रित ग्राम तारेगांव के युवा ने “स्वछता ही सेवा” है कह कर राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी जी के विचार धारा को लेकर आज ग्राम तारेगांव के युवा अपने तन – मन लगाकर ग्राम के सभी गली का साफ सफाई स्वछता अभियान चलाया ।
महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। उन्होंने “स्वच्छ भारत” का सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें।
*“स्वछता” को लेकर गांधी जी विचार*
1. महात्मा गांधी ने कहा था कि राजनीतिक स्वतंत्रता से ज्याद जरूरी स्वच्छता है।
2. यदि कोई व्यक्ति स्वच्छ नहीं है तो वह स्वस्थ नहीं रह सकता है।
3. बेहतर साफ-सफाई से ही भारत के गांवों को आदर्श बनाया जा सकता है।
4. शौचालय को अपने ड्रॉइंग रूम की तरह साफ रखना जरूरी है।
5. नदियों को साफ रखकर हम अपनी सभ्यता को जिंदा रख सकते हैं।
6. अपने अंदर की स्वच्छता पहली चीज है जिसे पढ़ाया जाना चाहिए। बाकी बातें इसके बाद होनी चाहिए।
7. हर किसी एक को अपना कूड़ा खुद साफ करना चाहिए।
8. मैं किसी को गंदे पैर के साथ अपने मन से नहीं गुजरने दूंगा।
9. अपनी गलती को स्वीकारना झाड़ू लगाने के समान है जो सतह को चमकदार और साफ कर देता है।
10. स्वच्छता को अपने आचरण में इस तरह अपना लो कि वह आपकी आदत बन जाए।
इन सभी तमाम बातो को लेकर आज ग्राम तारेगांव के युवाओ ने राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी जी के सपनों को सकारने में लगे हुवे है ग्राम तारेगांव के युवा कृष्ण वर्मा, भावसिंग ध्रुव, संजय वर्मा एवं समस्त ग्रामवासी मिल कर स्वछता अभियान चलाया।