एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में स्वच्छ भारत मिशन के तहत किया गया साफ सफाई। बच्चे एवं शिक्षिकाओं ने रैली के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया.
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में स्वच्छ भारत मिशन के तहत किया गया साफ सफाई
बच्चे एवं शिक्षिकाओं ने रैली के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया
मो0 सुल्तान सूरजपुर
सूरजपुर/ओड़गी-स्वच्छ भारत अभियान के तहत एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के बच्चे एवं शिक्षिकाओं के द्वारा ओड़गी शहर में रैली के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिए इसके पश्चात स्कूल प्रचार्या रामविलास तिर्की के मार्गदर्शन में बच्चे एवं कर्मचारियों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं मुख्यालय के आसपास जगह का साफ सफाई किया गया एवं स्वच्छ भारत मिशन का संदेश बच्चों के द्वारा दिया गया इस मौके पर बच्चों को संबोधित करते हुए प्राचार्य रामविलास तिर्की के द्वारा बताया गया कि पढ़ाई के साथ-साथ यह हमारा फर्ज बनता है कि अपने आसपास के स्थान को साफ सफाई के माध्यम से साफ़ रखा जाए जिससे वातावरण भी सही रहते हैं एवं अनेकों प्रकार की बीमारी भी साफ सफाई के माध्यम से खत्म होते हैं हम रैली के माध्यम से भी यह संदेश दिए हैं कि सभी क्षेत्रवासियों का भी यह फर्ज बनता है कि अपने क्षेत्र का साफ सफाई रखने में अपना योगदान दें इस मौके पर उपस्थित राजकुमार दुबे, प्रतीक तिवारी, भाग्यरथ राजवाड़े, योगेश यादव, शिवम साहू, सुसज्ञा जायसवाल , अनुज सिंह, बबीता, मुदुली, अनिल कुमार जायसवाल, दूतिका पात्रे, सुष्मिता कुशवाहा, नेहा जायसवाल, एवं काफी संख्या में बच्चे एवं शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित रहे ।।।